{"_id":"69463d30382abbce3902b89d","slug":"husband-impotent-mother-in-law-said-will-have-to-give-birth-to-child-from-jeth-wife-is-ca-in-mnc-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नपुंसक है पति...सास बोली- जेठ से पैदा करना होगा बच्चा, एमएनसी में CA है पत्नी; आपबीती सुनाते रो पड़ी वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नपुंसक है पति...सास बोली- जेठ से पैदा करना होगा बच्चा, एमएनसी में CA है पत्नी; आपबीती सुनाते रो पड़ी वो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टेड एकाउंटेंट युवती की शादी एक वर्ष पूर्व इंजीनियर के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी की पहली रात ही पति के बारे में जानकारी हो गई थी। पीड़िता ने बताया कि सास बच्चे के लिए जेठ से संबंध बनाने की जिद कर रही है।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टेड एकाउंटेंट युवती ने इंजीनियर पति के नपुंसक होने का तथ्य छिपाकर शादी कराने और संतान के लिए सास द्वारा जेठ के संग संबंध बनाने की शर्त रखने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार जेठ ने मौका पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पति से शिकायत करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत के बाद शाहगंज थाना में पति और ससुरालियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
पीड़िता शाहगंज क्षेत्र की निवासी है और गुरुग्राम में एक मल्टी नेशनल कंपनी में चार्टेड एकाउंटेंट है। उसने पुलिस आयुक्त, आगरा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि षड्यंत्र के तहत 10 मई 2024 को उसका विवाह गुरुग्राम निवासी इंजीनियर सचिन मित्तल से कराया गया। शादी की पहली रात ही पति के नपुंसक होने का पता चल गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सास रानी ने पति का इलाज चलने और जल्द ठीक होने का आश्वासन देकर चुप करा दिया। बाद में यह पता चला कि पति, सास-ससुर और जेठ सभी को इस सच्चाई की पहले से जानकारी थी, जिसे जानबूझकर छिपाया गया। आरोप है कि विवाह के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष ने बच्चे पैदा करने के नाम पर पीड़िता पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई।
पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2025 में पति के अमेरिका जाने के दौरान जेठ ने जबरन कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पति को पूरी घटना बताई तो उसने भी परिवार के साथ मिलकर उसे चुप रहने की धमकी दी।
आरोप है कि 29 नवंबर को पति, सास-ससुर और जेठ ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने पीड़िता को बचाया और बाद में उसका इलाज कराया गया। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपों की जांच की जा रही है।
