{"_id":"694654a9123f540f6b05aa36","slug":"urea-black-marketing-busted-in-agra-truck-with-600-bags-seized-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: यूरिया की कालाबाजारी...आगरा में पकड़ा गया ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में उतारी जा रही थी खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: यूरिया की कालाबाजारी...आगरा में पकड़ा गया ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में उतारी जा रही थी खाद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:17 PM IST
सार
आगरा में किसान जहां यूरिया के लिए परेशान हैं, वहीं यहां इसकी कालाबाजारी का खेल चल रहा है।
विज्ञापन
यूरिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड नगला महल वास के पास सर्विस रोड पर ट्रक रोकर यूरिया को दुकान पर पहुंचने से पहले ट्रैक्टर-ट्राली में ब्लैक किया जा रहा था। सूचना मिलने पर सदर नायब तहसीलदार, अपर जिला कृषि अधिकारी गुफरान अहमद व पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। अपर जिला कृषि अधिकारी ने बताया ट्रक में करीब 600 यूरिया के बैग हैं। ट्रक के चालक से पूछताछ की जा रही है। ट्रक कहां से कहां के लिए जा रहा था, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
