{"_id":"6946e3cb72b7a317e60cbada","slug":"survey-is-continuing-at-ap-jewelers-premises-in-agra-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एपी ज्वेलर्स के ठिकानों पर कार्रवाई जारी...दूसरे दिन भी आयकर टीम ने किया सर्वे, खंगाले जा रहे दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एपी ज्वेलर्स के ठिकानों पर कार्रवाई जारी...दूसरे दिन भी आयकर टीम ने किया सर्वे, खंगाले जा रहे दस्तावेज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:34 PM IST
सार
आयकर की टीम नकदी के संबंध में फर्म मालिक योगेश अग्रवाल से जानकारी जुटा रही है। खरीद और बिक्री का सभी रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन
जांच करती टीम
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के नेहरू नगर स्थित एपी ज्वेलर्स पर टैक्स चोरी के शक में शनिवार को भी आयकर सर्वे जारी रहा। आयकर विभाग की चार टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं। किनारी बाजार स्थित मुख्यालय सहित चार स्थानों पर समाचार लिखे जाने तक सर्वे की कार्रवाई जारी थी।
शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे आयकर रेंज प्रथम की टीमों ने एपी ज्वेलर्स के चार परिसरों में दस्तक दी। प्रधान आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग के नेतृत्व में सर्वे चल रहा है। शनिवार को सर्वे का असर किनारी बाजार में दिखाई दिया। बाजार बंद रहे। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका पर आयकर टीम ने सर्वे शुरू किया है। सर्वे के दौरान टीम को लाखों रुपये की नकदी मिली है। नकदी के संबंध में आयकर टीम फर्म मालिक योगेश अग्रवाल से जानकारी जुटा रही है। खरीद और बिक्री का सभी रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
उधर, आयकर सर्वे के नाम पर व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आयकर अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 31 घंटे के सर्वे में टीम को कुछ नहीं मिला।
जीएसटी के पूर्व अधिकारी के विरुद्ध दर्ज कराई थी प्राथमिकी
एपी ज्वेलर्स के मालिक याेगेश अग्रवाल ने 16 दिसंबर को पूर्व जीएसटी अधिकारी कुमोद कुमार और उनके पुत्र अभिषेक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि करीब 18 लाख रुपये का सोना खरीदने के बाद पूर्व जीएसटी अधिकारी ने जो चेक दिए थे वह बाउंस हो गए। प्राथमिकी दर्ज होने और सर्वे को लेकर व्यापारियों ने आयकर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
Trending Videos
शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे आयकर रेंज प्रथम की टीमों ने एपी ज्वेलर्स के चार परिसरों में दस्तक दी। प्रधान आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग के नेतृत्व में सर्वे चल रहा है। शनिवार को सर्वे का असर किनारी बाजार में दिखाई दिया। बाजार बंद रहे। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका पर आयकर टीम ने सर्वे शुरू किया है। सर्वे के दौरान टीम को लाखों रुपये की नकदी मिली है। नकदी के संबंध में आयकर टीम फर्म मालिक योगेश अग्रवाल से जानकारी जुटा रही है। खरीद और बिक्री का सभी रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, आयकर सर्वे के नाम पर व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आयकर अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 31 घंटे के सर्वे में टीम को कुछ नहीं मिला।
जीएसटी के पूर्व अधिकारी के विरुद्ध दर्ज कराई थी प्राथमिकी
एपी ज्वेलर्स के मालिक याेगेश अग्रवाल ने 16 दिसंबर को पूर्व जीएसटी अधिकारी कुमोद कुमार और उनके पुत्र अभिषेक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि करीब 18 लाख रुपये का सोना खरीदने के बाद पूर्व जीएसटी अधिकारी ने जो चेक दिए थे वह बाउंस हो गए। प्राथमिकी दर्ज होने और सर्वे को लेकर व्यापारियों ने आयकर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
