{"_id":"68f001c7e7e14f2a28036039","slug":"beaten-for-protesting-against-property-occupation-kasganj-news-c-175-1-kas1003-138363-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: संपत्ति पर कब्जे के विरोध पर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: संपत्ति पर कब्जे के विरोध पर पीटा
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। अमांपुर रोड पर पुराने बस अड्डे के पास स्थित एक पुश्तैनी संपत्ति पर कब्जे की कोशिश की गई। भूस्वामी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने सदर कोतवाली में 5 नामजद समेत 9 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
गली बौहरान निवासी सुनील विजय ने सदर कोतवाली में मंगलवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी अमांपुर रोड पर पुराने बस अड्डे के पास पुश्तैनी बगीची है। इसमें उनके परिवार का पुराना मंदिर भी बना है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। उन लोगों की ओर से पुश्तैनी संपत्ति को हानि पहुंचाई जा रही है। वह बीती 29 सितंबर को पुश्तैनी बगीची देखने गए थे।
उनका आरोप है कि इस दौरान वहां पहले से ही पदम सिंह लोधी, जागन सिंह, अनार सिंह, संजू व चार-पांच अज्ञात लोग लाठी-डंडों के साथ मौजूद थे। जब उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति से कब्जा हटाने के लिए कहा तो आरोपी भड़क उठे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
उनकी सूचना पर चीता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सुनील विजय ने बताया कि मारपीट क दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आईं हैं। पुलिस ने उनका भी मेडिकल कराया है। सुनील ने तहरीर देकर पांचों आरोपियों समेत 9 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ आंचल चौहान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। संवाद

Trending Videos
गली बौहरान निवासी सुनील विजय ने सदर कोतवाली में मंगलवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी अमांपुर रोड पर पुराने बस अड्डे के पास पुश्तैनी बगीची है। इसमें उनके परिवार का पुराना मंदिर भी बना है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। उन लोगों की ओर से पुश्तैनी संपत्ति को हानि पहुंचाई जा रही है। वह बीती 29 सितंबर को पुश्तैनी बगीची देखने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका आरोप है कि इस दौरान वहां पहले से ही पदम सिंह लोधी, जागन सिंह, अनार सिंह, संजू व चार-पांच अज्ञात लोग लाठी-डंडों के साथ मौजूद थे। जब उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति से कब्जा हटाने के लिए कहा तो आरोपी भड़क उठे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
उनकी सूचना पर चीता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सुनील विजय ने बताया कि मारपीट क दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आईं हैं। पुलिस ने उनका भी मेडिकल कराया है। सुनील ने तहरीर देकर पांचों आरोपियों समेत 9 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ आंचल चौहान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। संवाद