{"_id":"6805adb73c517a905c0fff7b","slug":"brutality-with-a-female-auto-driver-took-her-to-a-hotel-then-looted-honour-2025-04-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला ऑटो चालक से दरिंदगी...होटल में ले गए, एक ने खुद को बताया फौजी; फिर बारी-बारी लूटी आबरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला ऑटो चालक से दरिंदगी...होटल में ले गए, एक ने खुद को बताया फौजी; फिर बारी-बारी लूटी आबरू
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 21 Apr 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला ऑटो चालक से दरिंदगी करने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी मेरठ का है, तो दूसरा गाजियाबाद का रहने वाला है। दोनों ही आगरा घूमने के लिए आए थे।

महिला ऑटो चालक
- फोटो : frrepik-AI
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बालूगंज के होटल में महिला ऑटो चालक से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी जीजा-साले हैं। आगरा घूमने आए थे। इसी दौरान ऑटो चालक को बातों में फंसाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। सोमवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा।
महिला ऑटो चालक को बातों में फंसाया
एत्माद्दौला क्षेत्र की महिला अपनी बेटी की परवरिश के लिए ऑटो चलाती है। शुक्रवार को रामबाग से ऑटो में बैठे दो युवकों ने खुद को फौजी बताकर ऑटो से आगरा घुमाने की पेशकश की थी। बातों में फंसाकर महिला के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें - UP: जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट

Trending Videos
महिला ऑटो चालक को बातों में फंसाया
एत्माद्दौला क्षेत्र की महिला अपनी बेटी की परवरिश के लिए ऑटो चलाती है। शुक्रवार को रामबाग से ऑटो में बैठे दो युवकों ने खुद को फौजी बताकर ऑटो से आगरा घुमाने की पेशकश की थी। बातों में फंसाकर महिला के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट
बेटी को सैन्य स्कूल में प्रवेश कराने का दिया झांसा
पता कर लिया कि महिला का पति से विवाद चल रहा है। इस पर छह साल की बेटी का प्रवेश सैन्य स्कूल में कराने का झांसा दिया। महिला दोनों को फौजी समझकर उनकी बातों में आ गई। दोनों आरोपियों ने बालूगंज के एक होटल में बुलाया और कुछ देर में घूमने के लिए ऑटो से निकलने की बात की। होटल के कमरे में पहुंचते ही बंदूक के बल पर दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें - यूपी में गर्मी से हाहाकार: पारा बना रहा नए रिकॉर्ड...आगरा में 40 डिग्री पहुंचा पार; जानें कब मिलेगी राहत
पता कर लिया कि महिला का पति से विवाद चल रहा है। इस पर छह साल की बेटी का प्रवेश सैन्य स्कूल में कराने का झांसा दिया। महिला दोनों को फौजी समझकर उनकी बातों में आ गई। दोनों आरोपियों ने बालूगंज के एक होटल में बुलाया और कुछ देर में घूमने के लिए ऑटो से निकलने की बात की। होटल के कमरे में पहुंचते ही बंदूक के बल पर दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें - यूपी में गर्मी से हाहाकार: पारा बना रहा नए रिकॉर्ड...आगरा में 40 डिग्री पहुंचा पार; जानें कब मिलेगी राहत
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार
रकाबगंज पुलिस ने छानबीन की तो बुलंदशहर का आधार कार्ड मिला। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी मुकेश और लोनी, गाजियाबाद निवासी अजय को पकड़ा है। दोनों जीजा और साले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश के लिए दो दिन से खोजबीन कर रही थी। उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Agra News: बंगारा में जातीय तनाव, फायरिंग से फैली दहशत; गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
रकाबगंज पुलिस ने छानबीन की तो बुलंदशहर का आधार कार्ड मिला। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी मुकेश और लोनी, गाजियाबाद निवासी अजय को पकड़ा है। दोनों जीजा और साले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश के लिए दो दिन से खोजबीन कर रही थी। उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Agra News: बंगारा में जातीय तनाव, फायरिंग से फैली दहशत; गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात