{"_id":"68ebe527abd1ee31be0fd5b3","slug":"bulandshahr-youth-murdered-body-thrown-in-bushes-kasganj-news-c-25-1-agr1063-891612-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: बुलंदशहर के युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: बुलंदशहर के युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 12 Oct 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। गांव किसरौली में मोती बंबा के पास रविवार रात बुलंदशहर के युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। एसपी, एएसपी और सदर सीओ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किसरौली से नमेनी की ओर जाने वाले मार्ग पर मोती बंबा के पास रविवार रात सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। युवक के पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। पास में कुछ दूरी पर ट्रैक्टर खड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्या की जानकारी होने पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी सुशील कुमार और सदर सीओ आंचल चौहान भी पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रिंकू (28) पुत्र भूरे सिंह निवासी गांव टुंडा खेड़ा थाना छतारी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर चोट के निशान है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक रिंकू की ससुराल सोरोंजी थाना क्षेत्र के गांव बिरौची में है। वह ट्रैक्टर का सामान लेने के लिए बुलंदशहर से ससुराल आया था। रविवार को ट्रैक्टर से वापस बुलंदशहर जा रहा था। इसके बाद रास्ते में गांव नगला नमेनी के पास उसका शव पड़ा मिला। उसकी मौत की सूचना पर परिजन बुलंदशहर से कासगंज के लिए रवाना हो गए हैं।

Trending Videos