{"_id":"6822fae6f719ab95200dddba","slug":"bulldozer-was-run-on-the-copy-book-shop-in-agra-up-news-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: कॉपी-किताबों की दुकान पर चला दिया बुलडोजर, सामान लूट ले गए लोग....पुलिस कुछ भी न कर सकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कॉपी-किताबों की दुकान पर चला दिया बुलडोजर, सामान लूट ले गए लोग....पुलिस कुछ भी न कर सकी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में कॉपी किताबों की दुकान पर दबंग मालिक ने बुलडोजर चला दिया। दुकान को खाली करने का मौका तक नहीं दिया गया। पीड़ित चीखता रहा, लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी।

दुकान पर चला दिया बुलडोजर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र ट्रांस यमुना फेस-1 में कॉपी किताब की दुकान पर दबंग मालिक ने बुलडोजर चला दिया। इस दौरान दुकानदार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी गई। दुकानदार के भाई का मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान दुकान का सामान लोग लूट ले गए।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना ट्रांस यमुना फेस वन में विवेक की पुस्तैनी दुकान है। 20 वर्ष पहले ये दुकान एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी अनुराग को किराए पर दी थी। अनुराग इस दुकान में कॉपी-किताब का व्यापार करते हैं। बताया गया है कि दोनों के बीच एक साल से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं मंगलवार सुबह को विवेक अपने कुछ साथियों के साथ बुलडोजर लेकर दुकान पर पहुंच गया। उसने आंखों के सामने ही दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान अनुराग और उनके भाई अरविंद मिश्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। अरविंद मिश्र का मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि दुकान खाली करने को लेकर आपस में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।