{"_id":"6822ef86d7de8f41a204e2fa","slug":"huge-fire-broke-out-in-a-two-storey-house-an-elderly-woman-got-trapped-on-third-floor-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मकान में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर लपटों में घिरी बुजुर्ग महिला; बचाने पहुंचे युवक भी फंस गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मकान में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर लपटों में घिरी बुजुर्ग महिला; बचाने पहुंचे युवक भी फंस गए
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
लॉयर्स कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। तीसरी मंजिल पर बुजुर्ग महिला आग की लपटों में घिर गई। उसे बचाने के लिए पहुंचे दो युवक भी फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को रेस्क्यू किया।

लोगों को बचाते दमकलकर्मी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। तीसरी मंजिल पर बुजुर्ग महिला फंस गई। उन्हें बचाने पहुंचे उनकी बहन के दो लड़के भी फंस गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को सकुशल बाहर निकाला। एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन
Trending Videos
लॉयर्स कॉलोनी निवासी सोमेंद्र ने बताया कि उनके मकान के पिछले हिस्से में तीसरी मंजिल पर उनकी मौसी दया गुप्ता रहती हैं। पति की मौत हो चुकी है। उनके संतान भी नहीं है। मंगलवार सुबह 11 बजे वह घर पर कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान घर के पिछले हिस्से की दूसरी मंजिल से धुंआ उठता देखा। इस पर वह अपने भाई मोनेंद्र के साथ मौसी को बचाने तीसरी मंजिल पर पहुंच गए। तब तक आग की लपटें उठने लगीं। ये देख उन्होंने शोर मचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पत्नी दीपक अग्रवाल ने अन्य परिजन की मदद से समरसेबल से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर 90 वर्षीय दया गुप्ता, सोमेंद्र अग्रवाल और मुनेंद्र अग्रवाल को बाहर निकाला। एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस का कहना है कि मकान की दूसरी मंजिल पर कबाड़ का सामान भरा हुआ था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।