{"_id":"6705fafbcbc4c93fb008f38d","slug":"businessman-shot-by-bike-riders-seriously-injured-father-in-law-accused-of-attack-2024-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुस्साहस: कारोबारी को बाइक सवारों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल; ससुर पर ही हमले का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुस्साहस: कारोबारी को बाइक सवारों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल; ससुर पर ही हमले का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 09 Oct 2024 09:09 AM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद के टूंडला में कारोबारी को गोली मार दी गई। गोली लगने से कारोबारी गंभीर घायल है। हमले का आरोप उसके ही ससुर पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Crime News Demo
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में पत्नी को स्टेशन छोड़ने जा रहे फिरोजाबाद के कारोबारी को सोमवार रात बाइक सवारों ने रास्ते में रोक लिया। उन पर फायरिंग कर दी। गोली हाथ व सीने को छूते हुए निकल गई। कारोबारी ने करोड़ों के गबन के मामले में अपनी कंपनी के सीए और उसके ससुर पर हमले का आरोप लगाया है।
फिरोजाबाद के विभव नगर निवासी पवन वर्मा एक कंपनी चलाते हैं। सोमवार रात 10 बजे करीब वह कार से पत्नी अनुराधा वर्मा को आगरा कैंट स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। हजरतपुर व टोल प्लाजा के बीच स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने पेट्रोल भरवाया। आरोप है कि इसके बाद वह जैसे ही हाईवे पर चढ़े तभी दो बाइकों पर आए तीन लोगों ने उन्हें पिस्टल दिखाते रोक लिया। कार के अगले शीशे पर दो फायर कर दिए। शीशा न टूटने पर जबरन कार का दरवाजा खुलवाकर पत्नी को नीचे उतार दिया।
इसके साथ ही कारोबारी पर गोली चला दी। गोली कारोबारी के हाथ व छाती को छूते हुए निकल गई। गोली चलने की आवाज पर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी पहुंच गए। जिस पर हमलावर सीए व डाॅक्टर के विरुद्ध दर्ज कराए केस को वापस लेने की धमकी देते हुए भाग गए। कारोबारी के मुताबिक उनकी कंपनी में कमल कुमार अग्रवाल निवासी तोता का ताल सीए थे।
उन्होंने कंपनी के खातों में हेराफेरी कर दो करोड़ 16 लाख रुपये का गबन कर लिया है। इस पर उन्होंने 26 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर सीए कमल कुमार अग्रवाल, उनके ससुर डीसी गुप्ता, मित्र वैभव जैन व सेकेटरी शिखा अरोरा के विरुद्ध थाना उत्तर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारोबारी ने केके अग्रवाल, डीसी गुप्ता व वैभव जैन पर हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
फिरोजाबाद के विभव नगर निवासी पवन वर्मा एक कंपनी चलाते हैं। सोमवार रात 10 बजे करीब वह कार से पत्नी अनुराधा वर्मा को आगरा कैंट स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। हजरतपुर व टोल प्लाजा के बीच स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने पेट्रोल भरवाया। आरोप है कि इसके बाद वह जैसे ही हाईवे पर चढ़े तभी दो बाइकों पर आए तीन लोगों ने उन्हें पिस्टल दिखाते रोक लिया। कार के अगले शीशे पर दो फायर कर दिए। शीशा न टूटने पर जबरन कार का दरवाजा खुलवाकर पत्नी को नीचे उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही कारोबारी पर गोली चला दी। गोली कारोबारी के हाथ व छाती को छूते हुए निकल गई। गोली चलने की आवाज पर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी पहुंच गए। जिस पर हमलावर सीए व डाॅक्टर के विरुद्ध दर्ज कराए केस को वापस लेने की धमकी देते हुए भाग गए। कारोबारी के मुताबिक उनकी कंपनी में कमल कुमार अग्रवाल निवासी तोता का ताल सीए थे।
उन्होंने कंपनी के खातों में हेराफेरी कर दो करोड़ 16 लाख रुपये का गबन कर लिया है। इस पर उन्होंने 26 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर सीए कमल कुमार अग्रवाल, उनके ससुर डीसी गुप्ता, मित्र वैभव जैन व सेकेटरी शिखा अरोरा के विरुद्ध थाना उत्तर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारोबारी ने केके अग्रवाल, डीसी गुप्ता व वैभव जैन पर हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।