{"_id":"69174d2c88de8941aa083011","slug":"cheated-of-rs-1-21-crore-in-name-of-documents-and-fake-hotel-in-agra-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: दस्तावेज और फर्जी होटल दिखाकर डॉक्टर से 1.21 करोड़ की ठगी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: दस्तावेज और फर्जी होटल दिखाकर डॉक्टर से 1.21 करोड़ की ठगी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:11 PM IST
सार
पुणे में सस्ते होटल की डील और नकली सोने की सिल्ली का भरोसा दिलाकर डॉक्टर से 1.21 करोड़ रुपये की ठगी हुई। परिवार के पुराने परिचित रमेश और उसके साथी निवेश का लालच देकर पैसे ले गए और बाद में धमकाने लगे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
पुणे में सस्ते होटल की डील दिखाकर और सोने की सिल्ली का भरोसा दिलाकर एक डॉक्टर से 1.21 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल ने राजस्थान के पाली जिले के निवासी रमेश कूकारामजी चौधरी व उसके दो साथियों पर गंभीर आरोप लगाए।
Trending Videos
डॉ. रविंद्र सिंह बघेल के बड़े भाई के साथ परिचय के चलते रमेश चौधरी वर्षों से परिवार में आता-जाता रहता था। इसी घनिष्ठता का लाभ उठाते हुए 2017 में पांच लाख रुपये उधार लिए। बदले में 50 ग्राम सोने की सिल्ली गिरवी रख दी। बाद में सितंबर 2023 में रमेश ने डॉक्टर को पुणे में ‘बेहद सस्ते’ में मिल रहे होटल की वीडियो, फोटो व कागज दिखाकर निवेश का झांसा दिया। कथित होटल मालिकों के खातों में डॉक्टर और उनकी पत्नी द्वारा 1,17,43,000 रुपये कई किश्तों में ट्रांसफर किए गए। जनवरी 2024 तक पूरा भुगतान हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब डॉक्टर ने बैनामा और कब्जा दिलाने के लिए दबाव बनाया तो रमेश ने होटल स्वामी के लापता होन की मनगढ़ंत कहानी बताई। रुपये की वापसी से साफ इनकार कर दिया। इस बीच डॉक्टर ने अपने पास रखी सोने की सिल्ली की जांच कराई तो वह पीतल की निकली, जिस पर सोने का लेप चढ़ाया गया था। डॉक्टर के अनुसार रुपये मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज व लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी भी दी।
डॉ. रविन्द्र तीन अप्रैल 2025 को परिवार सहित कोल्हापुर भी पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान भी उन्हें धमकाया गया। छह अप्रैल को वापसी के बाद पीड़ित ने रमेश चौधरी, उमेश शरत कुमार, किरण रामचंद्र फडतरे के खिलाफ पुलिस उपायुक्त को साक्ष्य बैंक स्टेटमेंट और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार दहशत में है। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।