{"_id":"692805f27ab532ac7905d331","slug":"thieves-terrorized-thefts-occurred-at-three-places-two-shops-were-targeted-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: शहर से लेकर देहात तक चोरों का आतंक, तीन जगह चोरी की वारदात; दो दुकानों को बनाया निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: शहर से लेकर देहात तक चोरों का आतंक, तीन जगह चोरी की वारदात; दो दुकानों को बनाया निशाना
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:34 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सर्दियों की शुरुआत होते ही चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। आगरा में तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। फतेहाबाद में चोरों ने दो दुकानों की दीवार काटकर चोरी की, तो वहीं एकता चौकी क्षेत्र में एक बंद घर को निशाना बनाया गया।
विज्ञापन
चोरी की वारदातें
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना एकता क्षेत्र के गांव नगला अरहर में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। मकान के गेट के तले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 1 लाख 50 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
देहात में ये हाल
कस्बा फतेहाबाद में ठंड शुरू होते ही चोरों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बीती रात फिरोजाबाद चौराहे पर स्थित दो दुकानों की पीछे से दीवार काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया। सुबह घटना का पता लगने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मामू खराद नाम से संचालित दुकान के मालिक कासिम पुत्र कलीम खां निवासी मोहम्मद गंज, फिरोजाबाद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे पड़ोसी दुकान दार ने सूचना दी कि दुकान की पीछे दीवार कटी हुई है।जानकारी पर दुकान पर पहुँचे तो दुकान का सटकर खोलकर देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ है।गल्ले में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद व तांबे के तार चोरी कर लिए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर चेहरा ढक लिया और कैमरे की दिशा बदल दी, हालांकि घटना फुटेज में कैद हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ पूठपुरा निवासी पूर्व प्रधान महेश चंद्र की वर्मा इलेक्ट्रिकल दुकान में भी चोरों ने इसी तरह पीछे से दीवार काटकर घुसपैठ की। दुकान से दो समरसेबल, जनरेटर का ऑल्टीनेटर और करीब 22 किलो तांबे का तार चोरी कर लिया गया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों दुकानदारों ने मामले की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
देहात में ये हाल
कस्बा फतेहाबाद में ठंड शुरू होते ही चोरों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बीती रात फिरोजाबाद चौराहे पर स्थित दो दुकानों की पीछे से दीवार काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया। सुबह घटना का पता लगने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामू खराद नाम से संचालित दुकान के मालिक कासिम पुत्र कलीम खां निवासी मोहम्मद गंज, फिरोजाबाद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे पड़ोसी दुकान दार ने सूचना दी कि दुकान की पीछे दीवार कटी हुई है।जानकारी पर दुकान पर पहुँचे तो दुकान का सटकर खोलकर देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ है।गल्ले में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद व तांबे के तार चोरी कर लिए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर चेहरा ढक लिया और कैमरे की दिशा बदल दी, हालांकि घटना फुटेज में कैद हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ पूठपुरा निवासी पूर्व प्रधान महेश चंद्र की वर्मा इलेक्ट्रिकल दुकान में भी चोरों ने इसी तरह पीछे से दीवार काटकर घुसपैठ की। दुकान से दो समरसेबल, जनरेटर का ऑल्टीनेटर और करीब 22 किलो तांबे का तार चोरी कर लिया गया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों दुकानदारों ने मामले की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।