{"_id":"68f0001387633486460ca2ed","slug":"children-licked-expired-chaat-masala-thinking-it-was-churan-kasganj-news-c-175-1-kas1003-138382-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: चूरन समझकर बच्चों ने चाट डाला एक्सपायरी चाट मसाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: चूरन समझकर बच्चों ने चाट डाला एक्सपायरी चाट मसाला
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पटियाली। गांव नगला चौबसिंह में मंगलवार की रात घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने गली में पड़े एक्सपायरी चाट मसाले को चूरन समझकर चाट डाला। इससे देर रात 5 बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। फिलहाल, फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए बच्चे स्वस्थ हैं।
गांव नगला चौबसिंह निवासी जितेंद्र ने बताया कि उनके बेटे अमन (3) व कौशल (5), विकास (5) पुत्र राजकुमार, अर्पित (5) पुत्र रामनिवासी और सलोनी (6) पुत्री विजय सिंह के साथ मंगलवार रात करीब 9 बजे गली में घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान उनमें से एक बच्चा गली में पड़ा एक्सपायरी चाट मसाले का पैकेट उठा लाया। चाट मसाले को सभी बच्चों ने चूरन समझकर चाट डाला। सभी बच्चे घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। सभी बच्चों को अचानक उल्टी और दस्त आने लगे। अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से परिजन में खलबली मच गई। पहले तो परिजन को भी कुछ समझ नहीं आया कि अचानक उन लोगों को क्या हो गया, जो तबीयत बिगड़ गई। बाद में जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने खेलते समय चूरन खाने की बात बताई। परिजन ने गली में जाकर देखा तो वहां एक्सपायर हो चुके चाट मसाले का पैकेट पड़ा मिला। इसके बाद परिजन को समझते देर नहीं लगी कि बच्चे फूड पाॅइजनिंग का का शिकार हो गए हैं। परिजन आनन-फानन में बच्चों को निजी चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले में सीएचसी के डॉक्टर आशीष ने बताया कि फिलहाल उपचार के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
तीन पहले दो बच्चों की हो गई थी मौत
पटियाली के ही गांव बरौना में तीन साल पहले इसी तरह कुछ बच्चों ने चूरन समझकर खेत में डाली जाने वाली कीटनाशक दवा खा ली थी। इससे दो बच्चों की मौत हो गई थी। परिजन इसी को लेकर घबराए हुए थे।

Trending Videos
गांव नगला चौबसिंह निवासी जितेंद्र ने बताया कि उनके बेटे अमन (3) व कौशल (5), विकास (5) पुत्र राजकुमार, अर्पित (5) पुत्र रामनिवासी और सलोनी (6) पुत्री विजय सिंह के साथ मंगलवार रात करीब 9 बजे गली में घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान उनमें से एक बच्चा गली में पड़ा एक्सपायरी चाट मसाले का पैकेट उठा लाया। चाट मसाले को सभी बच्चों ने चूरन समझकर चाट डाला। सभी बच्चे घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। सभी बच्चों को अचानक उल्टी और दस्त आने लगे। अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से परिजन में खलबली मच गई। पहले तो परिजन को भी कुछ समझ नहीं आया कि अचानक उन लोगों को क्या हो गया, जो तबीयत बिगड़ गई। बाद में जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने खेलते समय चूरन खाने की बात बताई। परिजन ने गली में जाकर देखा तो वहां एक्सपायर हो चुके चाट मसाले का पैकेट पड़ा मिला। इसके बाद परिजन को समझते देर नहीं लगी कि बच्चे फूड पाॅइजनिंग का का शिकार हो गए हैं। परिजन आनन-फानन में बच्चों को निजी चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले में सीएचसी के डॉक्टर आशीष ने बताया कि फिलहाल उपचार के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन पहले दो बच्चों की हो गई थी मौत
पटियाली के ही गांव बरौना में तीन साल पहले इसी तरह कुछ बच्चों ने चूरन समझकर खेत में डाली जाने वाली कीटनाशक दवा खा ली थी। इससे दो बच्चों की मौत हो गई थी। परिजन इसी को लेकर घबराए हुए थे।