सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Contact made with manager of Agra resident tour company who went missing with his wife in Himachal flood

हिमाचल में तबाही: पत्नी संग लापता टूर कंपनी के मैनेजर से हुआ संपर्क, बताया 55 घंटे का वह खौफनाक मंजर

अमर उजाला, आगरा Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Wed, 12 Jul 2023 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल में शादी की वर्षगांठ मनाने गए टूर कंपनी के मैनेजर पत्नी संग लापता हो गए थे। अब उनसे संपर्क हो गया है। उन्होंने 55 घंटे का वह खौफनाक मंजर बताया।

Contact made with manager of Agra resident tour company who went missing with his wife in Himachal flood
शिखा और कुलदीप दीक्षित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाढ़ और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश के मंडी में आगरा की सैंथिया एस्टेट कॉलोनी निवासी कुलदीप दीक्षित और उनकी पत्नी शिखा फंस गए। कुलदीप गुरुग्राम की टूर कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं। शादी की दूसरी सालगिरह मनाने वहां गए थे।

loader
Trending Videos


उन्होंने नौ जुलाई को फोन करके परिवार के लोगों को कुल्लू से मंडी मार्ग पर फंसे होने जानकारी दी। बाढ़ का एक वीडियो भी शेयर किया। इसके बाद फोन नहीं लगने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी। 55 घंटे बाद मंगलवार शाम को सात बजे परिवार के लोगों से उनका संपर्क हुआ। इससे परिवार की चिंता दूर हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसा मामला: पत्नी को दिन-रात मेहनत कर पढ़ाया, बोली- तेरी मेरी बराबरी नहीं; डॉक्टर पर आया दिल

कुलदीप (32) के मामा रजनीश मिश्रा ने बताया कि कुलदीप के पिता सरोज कुमार दीक्षित की मृत्यु हो चुकी है। कुलदीप घर में इकलौते हैं। मां कुसमा दीक्षित सैंथिया एस्टेट में रहतीं हैं। कुलदीप गुरुग्राम में ही रहते हैं। दो साल पहले उनकी शादी मुरादाबाद की शिखा से हुई थी। शिखा दीक्षित ग्राफिक्स डिजाइनर हैं। सात जुलाई को उनकी शादी की दूसरी सालगिरह थी। वह सालगिरह मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के तीर्थन वैली के लिए गए थे।

यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य को इससे लेनी चाहिए सीख: गरीब प्रेमी को लड़की ने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी; फिर भी नहीं बदला प्रेमी

जिलाधिकारी से मिले थे परिजन

कुलदीप दीक्षित के ममेरे भाई अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी से भी मिले थे। शाम तकरीबन सात बजे ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारियों का चालक से संपर्क हुआ। उसने कुलदीप से बात कराई। कुलदीप ने कहा कि वो ठीक है। रास्ता खुल गया है। वह गाड़ी से निकल रहे हैं। चंडीगढ़ तक जाएंगे। इसके बाद ट्रेन से गुरुग्राम पहुंचेंगे। इससे सभी परिजन ने राहत की सांस ली।


यह भी पढ़ेंः- आगरा में नकली की भरमार: फल-फूल रहा नशे का कारोबार, पकड़ी गई थी पांच करोड़ की दवा, बांग्लादेश तक फैली जड़ें

मां मैं ठीक हूं, आप चिंता मत करना

बेटे से बात नहीं हो पाने के कारण मां कुसमा देवी का बुरा हाल था। उन्हें अनहोनी का डर सता रहा था। शाम को बेटे का फोन आया। बेटे ने बताया कि मां मैं ठीक हूं। आप चिंता मत करना। मोबाइल टावर गिर जाने की वजह से बात नहीं हो पा रही थी। रात तक चंडीगढ़ पहुंच जाऊंगा। बेटे की आवाज सुनकर उन्होंने राहत की सांस ली। अब वो बेटे के सकुशल वापस आने का इंतजार कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed