{"_id":"688ac9a57dd7a20e380b9d6d","slug":"conversion-funding-from-dubai-pakistan-big-secret-will-be-revealed-in-police-remand-2025-07-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मांतरण का खेल: दुबई-पाकिस्तान से फंडिंग, कैसे आता है पैसा...पुलिस रिमांड में खुलेगा बड़ा राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मांतरण का खेल: दुबई-पाकिस्तान से फंडिंग, कैसे आता है पैसा...पुलिस रिमांड में खुलेगा बड़ा राज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 31 Jul 2025 07:10 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस धर्मांतरण के आरोपियों का कश्मीर कनेक्शन तलाश रही है। रिमांड में पता किया जा रहा है कि इन लोगों को फंडिंग कौन कर रहा है और इसका तरीका क्या है।

धर्मांतरण गिरोह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अवैध धर्मांतरण कराने के आरोपियों के कनेक्शन पाकिस्तान और दुबई में बैठे लोगों से मिले। विदेश से ही गिरोह को फंडिंग हो रही थी। कश्मीर में सक्रिय गिरोह की सदस्य युवतियों के बारे में पुलिस पता कर रही है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद का अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह, सराय ख्वाजा का रहमान कुरैशी, गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, हसन अली और मोहम्मद अली रिमांड पर हैं। पुलिस अब आरोपियों से पाकिस्तानी और कश्मीरी युवतियों से कनेक्शन के बारे में पड़ताल में लगी है। यह भी पता किया जा रहा है कि फंडिंग कैसे और कहां से हो रही थी।

Trending Videos
दिल्ली के मुस्तफाबाद का अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह, सराय ख्वाजा का रहमान कुरैशी, गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, हसन अली और मोहम्मद अली रिमांड पर हैं। पुलिस अब आरोपियों से पाकिस्तानी और कश्मीरी युवतियों से कनेक्शन के बारे में पड़ताल में लगी है। यह भी पता किया जा रहा है कि फंडिंग कैसे और कहां से हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन करता है फंडिंग?
फंडिंग करने वाले लोग काैन हैं। गिरोह कब से सक्रिय है? और अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण करा चुका है? यह सब पता करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल और लैपटाॅप का डाटा खंगाला जा रहा है।
फंडिंग करने वाले लोग काैन हैं। गिरोह कब से सक्रिय है? और अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण करा चुका है? यह सब पता करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल और लैपटाॅप का डाटा खंगाला जा रहा है।
जेल में अलग बैरक, जमानत पर एक को सुनवाई
पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। इनमें से 6 आरोपी ओसामा, रित बानिक, अबू तालिब, अबुर रहमान, जुनैद कुरैशी और मुस्तफा उर्फ मनोज को जेल भेजा गया है। सभी आरोपियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। वहीं 10 आरोपियों के अधिवक्ताओं ने सीजेएम कोर्ट में जमानत प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया है। मामले में 30 जुलाई तक पुलिस से आख्या मांगी गई थी। 1 अगस्त को सुनवाई के लिए केस डायरी तलब की गई है।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। इनमें से 6 आरोपी ओसामा, रित बानिक, अबू तालिब, अबुर रहमान, जुनैद कुरैशी और मुस्तफा उर्फ मनोज को जेल भेजा गया है। सभी आरोपियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। वहीं 10 आरोपियों के अधिवक्ताओं ने सीजेएम कोर्ट में जमानत प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया है। मामले में 30 जुलाई तक पुलिस से आख्या मांगी गई थी। 1 अगस्त को सुनवाई के लिए केस डायरी तलब की गई है।