सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Death Of Girl From Viral Fever In Mathura Village Team Reached At Hospital

मथुरा: तीन दिन में दो सगी बहनों की मौत, केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीम ने अस्पतालों में परखीं व्यवस्थाएं

न्यूज डेस्क अमर उजाला, मथुरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 08 Sep 2021 12:11 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के नेशनल चिल्ड्रन प्रोटेक्शन कंज्यूमर राइट की तीन सदस्यीय टीम के साथ लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम ने मथुरा जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल और स्वर्ण जयंती अस्पताल का निरीक्षण किया

Death Of Girl From Viral Fever In Mathura Village Team Reached At Hospital
मथुरा: मरीजों का हाल जानते अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा में फरह क्षेत्र के गांव हथियाबली में एक और बालिका की बीमारी से मौत हो गई। परिजनों  ने सरकारी  प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। गौरतलब है कि फरह थाना क्षेत्र में बीमारी के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विगत दिनों फरह के हथियावली में सोनम (10) पुत्री रतन सिंह की बीमारी से मौत हो चुकी है। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते मंगलवार को उसी की सगी बहन सोनिया (7) की उपचार के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई। परिजन मृतक बालिका के शव को लेकर सरकारी अस्पताल फरह पहुंचे, वहां परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि सोनिया को तीन दिन से बुखार आ रहा था। उसके पेट में दर्द हो गया। जिसे उपचार के लिए फरह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां किशोरी की मौत हो गई। चिकित्सा अधीक्षक गोपाल बाबू ने बताया कि किशोरी की बीमारी के चलते मौत हुई है।

loader
Trending Videos


केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
मथुरा जनपद में डेंगू और बुखार के प्रकोप का अध्ययन एवं अस्पतालों की व्यवस्थाओं को परखने के लिए केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। दिल्ली के नेशनल चिल्ड्रन प्रोटेक्शन कंज्यूमर राइट की तीन सदस्यीय टीम के साथ लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम ने मथुरा जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल और स्वर्ण जयंती अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान टीम ने यहां भर्ती मरीजों को मिलने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

संक्रामक बीमारियों से बचाव के कारगर कदम उठाएं
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आये सभी मरीजों को सरकार की ओर से प्रदत्त सभी सुविधाए समय मुहैया कराए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात़ के समय उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। गांव, कस्बा, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारियों-डेंगू बुखार एवं कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जाए।
सात लोग ठीक होकर घर गए
अस्पतालों में तैनात चिकित्सक/पैरा मेडिकल कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी कक्ष में जाकर कोविड एवं डेंगू की जांच की जानकारी ली तथा सम्भावित संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर जांच पर विशेष बल देने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती अस्पताल से आज 7 लोग सही होकर अपने घर लौटे हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 एवं डेंगू जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए। रजिस्टर बनाकर उसमें प्रत्येक दिन जांच/सैम्पलिंग का ब्योरा दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अधिवेशन: केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा-भ्रष्टाचारियों की जगह न केंद्र में न प्रदेश में
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed