{"_id":"66745758e5a9220f5c00d60a","slug":"district-hospital-doctor-written-in-prescription-as-an-accident-young-man-got-injured-due-to-bullet-2024-06-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गजब का कारनामा, गोली लगने से घायल हुआ युवक...पर्चे में लिख दिया एक्सीडेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गजब का कारनामा, गोली लगने से घायल हुआ युवक...पर्चे में लिख दिया एक्सीडेंट
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 20 Jun 2024 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा जिला अस्पताल के चिकित्सक ने गजब कारनामा कर डाला। जिस युवक को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था, उसके पर्चे में एक्सीडेंट में घायल होना लिख दिया।

जिला अस्पताल में हंगामा करते परिवार के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में भगवत कथा के दौरान बुधवार को हुए विवाद में गोली लगने से घायल युवक मुकेश को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक्सीडेंट में घायल दर्शा दिया। बृहस्पतिवार सुबह जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए पर्चे पर एक्सीडेंट लिख दिया गया। इसको देख परिजनों ने हंगामा काट दिया। सीएमएस ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला। इसके बाद पुलिस की ओर से चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल को चिट्ठी भेजी गई।
विज्ञापन

Trending Videos
घायल मुकेश ने बताया कि उसके पेट में गोली लगी है। डाक्टर ने बृहस्पतिवार सुबह एक्स-रे के लिए भेजा था। पर्ची दिया गया। उस पर गनशॉट के बजाए एक्सीडेंट लिखा था। इसको देख परिजनों ने डाक्टर से विरोध किया। डॉक्टर ने परिजनों को ही हड़काने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर मिलीभगत का आरोप लगाया। सीएमएस डाॅ. मुकुंद बंसल ने परिवार वालों को मौके पर आकर समझाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि उनके पास पुलिस की लिखी चिट्ठी नहीं है। घायल को देखते हुए उपचार की जरूरत है। इसलिए डाक्टर को एक्स-रे कराने की जरूरत लगी। डॉक्टर ने चोट की पर्ची लिखकर घायल को दी थी। सीएमएस ने बताया कि बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चिट्ठी भेजी। इसके बाद नई पर्ची बनाई गई। उस पर एक्सीडेंट के स्थान पर गन शाट लिखा गया।
यह हुआ था विवाद
घायल मुकेश ने बताया कि लक्ष्मी ने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथ मारपीट की। उसके पक्ष से भी कुछ लोग आ गए। उन्होंने बीच बचाव कराया। इसी दौरान लक्ष्मी के साथी मौसम और शांतनु भी आ गए। वहां पहले से मौजूद संजीव एवं विपिन ने उसको पकड़ लिया। वहीं, लक्ष्मी नारायण ने गोली मार दी। गोली उसके पेट के निचले हिस्से में लगी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल मुकेश ने बताया कि लक्ष्मी ने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथ मारपीट की। उसके पक्ष से भी कुछ लोग आ गए। उन्होंने बीच बचाव कराया। इसी दौरान लक्ष्मी के साथी मौसम और शांतनु भी आ गए। वहां पहले से मौजूद संजीव एवं विपिन ने उसको पकड़ लिया। वहीं, लक्ष्मी नारायण ने गोली मार दी। गोली उसके पेट के निचले हिस्से में लगी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।