{"_id":"68ed391c83aee7e55008d1d7","slug":"divyas-wireless-grass-cutter-model-selected-at-the-national-level-kasganj-news-c-175-1-kas1001-138296-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: दिव्या का वायरलेस ग्रास कटर मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: दिव्या का वायरलेस ग्रास कटर मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा दिव्या के मॉडल को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है। इंस्पायर मानक योजना के नोडल प्रभारी एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ. जयंत गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023-24 में इंस्पायर योजना के अंतर्गत जनपद एटा में आयोजित हुई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दिव्या के मॉडल को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया था।सोमवार को लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित मॉडल प्रदर्शनी दिव्या में अपने मॉडल मेकिंग ऑफ़ वायरलेस ग्रास कटर का प्रदर्शन किया। दिव्या ने पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। उसके मॉडल को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पूरे प्रदेश के 150 छात्र, छात्राओं ने मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें 9 मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। दिव्या की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह, सीडीओ सचिन, एडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह,एसडीएम न्यायिक सुशांत सांवरे, डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत, बीएसए सूर्यप्रताप सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य सोमवती शर्मा, श्रीगणेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, डीएसपाल, आलोक कुमार दुबे, अभिषेक पांडे ने शुभकामनाएं दी हैं।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पूरे प्रदेश के 150 छात्र, छात्राओं ने मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें 9 मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। दिव्या की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह, सीडीओ सचिन, एडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह,एसडीएम न्यायिक सुशांत सांवरे, डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत, बीएसए सूर्यप्रताप सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य सोमवती शर्मा, श्रीगणेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, डीएसपाल, आलोक कुमार दुबे, अभिषेक पांडे ने शुभकामनाएं दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन