{"_id":"68f000e721fb7b080e0bb960","slug":"drive-the-bus-for-13-days-and-get-a-prize-of-rs-5850-kasganj-news-c-175-1-kas1003-138374-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: 13 दिनों तक चलाएं बस मिलेगा 5850 रुपये पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: 13 दिनों तक चलाएं बस मिलेगा 5850 रुपये पुरस्कार
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। दिवाली पर बसों का अधिक से अधिक संचालन हो सके इसलिए रोडवेज ने तैयारियां की हैं। चालक-परिचालकों के लिए परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसमें 18 से 30 अक्तूबर तक लगातार 13 दिनों तक बसों का संचालन करने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि में 5850 रुपये दिए जाएंगे। योजना की राशि पाने के लिए चालक व परिचालक की ओर से औसतन 300 किलोमीटर या उससे अधिक प्रतिदिन संचालन किया गया हो।
दिवाली पर्व पर महानगरों से बड़ी संख्या में लोग पर्व मनाने के लिए आते हैं। इसके कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों को बसों की कमी का सामना न करना पड़े इसलिए परिवहन निगम की ओर से तैयारियां की गई हैं। बस चालक और परिचालक अधिक ड्यूटी करें और अधिकांश बसें ऑनरूट रहें, इसको ध्यान में रखते हुए चालक-परिचालकों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। यह योजना 13 अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी। इस योजना में बिना अवकाश के 12 दिनों तक बसों का संचालन करने पर 400 रुपये प्रतिदिन की दर से 4800 रुपये प्रदान किए जाएंगे। जो चालक व परिचालक लगातार 13 दिनों तक संचालन करेंगे। उन्हें 450 रुपये प्रतिदिन की दर से 5850 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Trending Videos
कासगंज। दिवाली पर बसों का अधिक से अधिक संचालन हो सके इसलिए रोडवेज ने तैयारियां की हैं। चालक-परिचालकों के लिए परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसमें 18 से 30 अक्तूबर तक लगातार 13 दिनों तक बसों का संचालन करने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि में 5850 रुपये दिए जाएंगे। योजना की राशि पाने के लिए चालक व परिचालक की ओर से औसतन 300 किलोमीटर या उससे अधिक प्रतिदिन संचालन किया गया हो।
दिवाली पर्व पर महानगरों से बड़ी संख्या में लोग पर्व मनाने के लिए आते हैं। इसके कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों को बसों की कमी का सामना न करना पड़े इसलिए परिवहन निगम की ओर से तैयारियां की गई हैं। बस चालक और परिचालक अधिक ड्यूटी करें और अधिकांश बसें ऑनरूट रहें, इसको ध्यान में रखते हुए चालक-परिचालकों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। यह योजना 13 अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी। इस योजना में बिना अवकाश के 12 दिनों तक बसों का संचालन करने पर 400 रुपये प्रतिदिन की दर से 4800 रुपये प्रदान किए जाएंगे। जो चालक व परिचालक लगातार 13 दिनों तक संचालन करेंगे। उन्हें 450 रुपये प्रतिदिन की दर से 5850 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन