{"_id":"66f23043a49abf85be09a7a0","slug":"electricity-thieves-dvvnl-vigilance-caught-15-thieves-stealing-by-hanging-2024-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली चोरों की आफत: डीवीवीएनएल की विजिलेंस ने पकड़े 15 चोर, कटिया डालकर कर रहे थे चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली चोरों की आफत: डीवीवीएनएल की विजिलेंस ने पकड़े 15 चोर, कटिया डालकर कर रहे थे चोरी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 24 Sep 2024 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डीवीवीएनएल की विजिलेंस टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन की कार्रवाई में 15 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।

बिजली चोरी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में बिजली की केबल में कट लगाकर और कटिया डालकर चोरी करते हुए 15 लोग पकड़े गए। सोमवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और विजिलेंस टीम ने सिकंदरा क्षेत्र के शारदा विहार, गुंजन विहार और बापूजी चौराहे के पास अभियान चलाया। एक आरा मशीन संचालक भी पकड़ा गया।
एसडीओ अनूप उपाध्याय ने अवर अभियंता बोदला राहुल सिंह, प्रवर्तन दल निरीक्षक राजेश मीणा और विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 15 उपभोक्ता 40 किलोवाट बिजली की चोरी करते पकड़े गए। एक आरा मशीन संचालक बिजली के पोल से ही अलग केबल डालकर 12 किलोवाट की चोरी करते पकड़ा गया।
इन सभी के खिलाफ अवर अभियंता ने एंटी थेफ्ट थाना कमला नगर में एफआईआर दर्ज कराई। बिचपुरी से बोदला के बीच के क्षेत्र में 92 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। इन पर 15 लाख रुपये का बकाया है। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान अब प्रतिदिन जारी रहेगा।

Trending Videos
एसडीओ अनूप उपाध्याय ने अवर अभियंता बोदला राहुल सिंह, प्रवर्तन दल निरीक्षक राजेश मीणा और विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 15 उपभोक्ता 40 किलोवाट बिजली की चोरी करते पकड़े गए। एक आरा मशीन संचालक बिजली के पोल से ही अलग केबल डालकर 12 किलोवाट की चोरी करते पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी के खिलाफ अवर अभियंता ने एंटी थेफ्ट थाना कमला नगर में एफआईआर दर्ज कराई। बिचपुरी से बोदला के बीच के क्षेत्र में 92 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। इन पर 15 लाख रुपये का बकाया है। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान अब प्रतिदिन जारी रहेगा।