{"_id":"61e56df33f5e4b546e1c1ece","slug":"fake-sim-supplyer-arrests-etah-crime-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा में साइबर अपराधियों पर शिकंजा: फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा में साइबर अपराधियों पर शिकंजा: फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 17 Jan 2022 06:54 PM IST
सार
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से 71 सिम वीआई कंपनी के, 29 जाली आधार कार्ड, 7 मोबाइल फोन सहित 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
एटा पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराध के आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एटा पुलिस ने साइबर अपराधियों का एक गिरोह पकड़ा है। जिसके सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग जाली आधार कार्ड से मोबाइल सिम कार्ड निकलवाकर लोगों से साइबर ठगी करते थे। कोतवाली नगर पुलिस व अभिसूचना (इंटेलीजेंस) इकाई की टीम ने इस गिरोह का भांडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा गया है।
Trending Videos
पुलिस में दर्ज है रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि कोतवाली नगर में रविवार को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कोतवाली नगर के भगीपुर निवासी विपिन धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध रूप से सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं। इसी को लेकर कोतवाली नगर की पुलिस सहित अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया। पुलिस ने विपिन को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वीआई कंपनी के सिम को बेचने का कार्य करता है। गांव-गांव कैंप लगाकर सिम बेचता है। इस दौरान सिम खरीदने वाले का दो तीन बार फोटो खींच लेता है। वहीं आधार कार्ड पर फोटो बदलकर सिम सक्रिय कर लेता है। उसने बताया कि वह राजस्थान के लोगों को सिम बेचने का कार्य करता है। वह लोग ओएलएक्स, फेसबुक व धनी वन एप में इसका प्रयोग कर लोगों से ठगी करते हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जनपद के थाना जुरैहरा निवासी अजरुद्दीन, उगनान और खालिद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर पथरउआ निवासी केंद्र सिंह सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
71 सिम सहित सात मोबाइल हुए बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से 71 सिम वीआई कंपनी के, 29 जाली आधार कार्ड, 7 मोबाइल फोन सहित 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है। अब तक आरोपियों द्वारा कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया? किन-किन प्रदेशों व जिलों में इनका नेटर्वक फैला हुआ है? यह लोग सिम कहां से लाते थे? आदि पहलुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।