{"_id":"68cb80ac889292ea5808b443","slug":"family-betrayal-turns-fatal-relative-s-blackmail-pushes-woman-to-end-her-life-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: व्हाट्सएप पर आईं तस्वीरें बन गईं मौत, चांदी कारीगर की पत्नी को किस बात का था डर...जिसकी वजह से दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: व्हाट्सएप पर आईं तस्वीरें बन गईं मौत, चांदी कारीगर की पत्नी को किस बात का था डर...जिसकी वजह से दे दी जान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के चांदी कारीगर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। उसके व्हाट्सएप पर पर आपत्तिजनक फोटो आए थे, जो रिश्तेदार ने भेजे थे। इन तस्वीरों से वो तनाव में थी।

विवाहिता सांकेतिक फोटो
- फोटो : एआई
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चांदी कारीगर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पति ने बताया कि पत्नी का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर भेजा गया। इससे तनाव में पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी रिश्तेदार हैं।
चांदी कारीगर कोतवाली क्षेत्र में एक चांदी कारखाने में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी को आरोपी परिवार से गोद लिया था। कुछ दिन से पत्नी तनाव में थी। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। कई बार बात करने पर जानकारी दी कि उसके रिश्तेदार दंपती तनाव दे रहे हैं। आए दिन ब्लैकमेल करके परेशान करते हैं। जब इस बारे में उन लोगों से पूछा तो उन्होंने इसे मजाक बताया। इस पर पत्नी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। पति का कहना है कि इस बारे में पत्नी ने अपनी मां को बताया। सास ने भी पूछताछ की। मगर पारिवारिक मामला होने से वह चुप रहे।

चांदी कारीगर कोतवाली क्षेत्र में एक चांदी कारखाने में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी को आरोपी परिवार से गोद लिया था। कुछ दिन से पत्नी तनाव में थी। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। कई बार बात करने पर जानकारी दी कि उसके रिश्तेदार दंपती तनाव दे रहे हैं। आए दिन ब्लैकमेल करके परेशान करते हैं। जब इस बारे में उन लोगों से पूछा तो उन्होंने इसे मजाक बताया। इस पर पत्नी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। पति का कहना है कि इस बारे में पत्नी ने अपनी मां को बताया। सास ने भी पूछताछ की। मगर पारिवारिक मामला होने से वह चुप रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे गलतफहमी ही बताया। 16 सितंबर को सुबह 11 बजे आरोपी महिला ने पत्नी और उसकी बहन के मोबाइल पर एक आपत्तिजनक फोटो भेजा। कुछ देर बाद ही डिलीट भी कर दिया। इससे पत्नी मानसिक तनाव में आ गई। मंगलवार को उनके काम पर जाने के बाद पत्नी ने पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। देर शाम पुलिस को जानकारी दी। इस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दंपती, जेठ, जेठानी, सास, ससुर को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी महिला को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्लैकमेलिंग के पीछे मकसद, आपत्तिजनक फोटो आरोपियों के पास कहां से आई, किसने बनाया इस जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। व्हाट्सएप डाटा को रिकवर कराया जाएगा।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दंपती, जेठ, जेठानी, सास, ससुर को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी महिला को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्लैकमेलिंग के पीछे मकसद, आपत्तिजनक फोटो आरोपियों के पास कहां से आई, किसने बनाया इस जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। व्हाट्सएप डाटा को रिकवर कराया जाएगा।