{"_id":"68cb7edc8b69740ed205c659","slug":"wife-s-secret-hotel-meetings-with-compounder-exposed-by-husband-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमी संग होटल के कमरे में थी पत्नी...तभी आ गया पति, सामने आई ऐसी हकीकत; पुलिस भी रह गई सन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमी संग होटल के कमरे में थी पत्नी...तभी आ गया पति, सामने आई ऐसी हकीकत; पुलिस भी रह गई सन्न
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:09 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक होटल में उस समय हंगामा हो गया, जब पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानें आगे क्या हुआ...

महिला सांकेतिक फोटो
- फोटो : ai
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के होटल में पत्नी को पति ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इस पर हंगामा होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी और प्रेमी को थाने ले आई। बातचीत के बाद भी बात नहीं बन सकी। इस पर महिला को भाई के सुपुर्द किया गया है।

महिला कमला नगर क्षेत्र की रहने वाली है। उसके एक बेटे की तबीयत खराब है। वह बेटे की थैरेपी के लिए सिकंदरा क्षेत्र के एक अस्पताल में आती रहती थी। तभी उसकी दोस्ती कंपाउंडर से हो गई। वह उससे मिलने जाती रहती थी। कई बार घर से जेवरात भी ले गई थी। इससे पति को शक हो गया। उसने पत्नी के मोबाइल को एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया। पति ने पत्नी की चैट पढ़ ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को महिला ने कंपाउंडर को मैसेज कर मिलने के लिए सिकंदरा के एक होटल में बुलाया। इस बात की जानकारी पति को भी हो गई। वह परिवार के लोगों के साथ पहुंच गया। दोनों को पकड़ लिया। इस पर हंगामा शुरू हो गया।सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों को थाना सिकंदरा ले आई। दोनों के परिवार के लोग आ गए। उनमें बातचीत होने लगी। मगर पति पत्नी को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। बाद में दोनों को कमला नगर थाने भेजा गया। बात नहीं बनने पर महिला अपने भाई के साथ चली गई।