{"_id":"690450396dd0780ef307c50f","slug":"farmers-fury-over-rotten-seeds-agra-aligarh-highway-blocked-for-30-minutes-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आलू के बीज वितरण में धांधली...किसानों ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे किया जाम, आधा घंटे तक चलता रहा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    UP: आलू के बीज वितरण में धांधली...किसानों ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे किया जाम, आधा घंटे तक चलता रहा हंगामा
 
            	    अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा             
                              Published by: धीरेन्द्र सिंह       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:29 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                आलू के बीज वितरण में धांधली को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए। आगरा-अलीगढ़ हाईवे जाम कर दिया गया। आधा घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        किसानों ने लगाया जाम
                                    - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                आलू और सब्जी के सरकारी बीज वितरण में हो रही धांधली के विरोध में बृहस्पतिवार को किसान सड़क पर उतर आए। आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। हाईवे की दोनों लेन पर 30 मिनट तक चले हंगामे से तीन किमी. तक वाहनों की कतारें लग गईं। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। माैके पर पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाकर हाईवे से हटाया। हालांकि, रात तक किसानों का प्रकाश कोल्ड स्टोर पर हंगामा चलता रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि 50 किलो के कट्टे में 45 किलो बीज निकल रहा है और उसमें 10 किलो सड़ा है। किसानों ने प्रमाणित बीज वितरण में घोटाले के आरोप लगाए।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
खंदाैली थाना क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित प्रकाश कोल्ड स्टोर पर सुबह 10 बजे किसान बीज लेने पहुंचे थे। माैके पर उद्यान विभाग का कोई अधिकारी नहीं था। किसानों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। दोपहर 12 बजे तक सैकड़ों किसान जुट गए। इसके बाद नाराज किसानों ने करीब एक बजे आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंच गई और किसानों को समझाकर करीब 30 मिनट में जाम खुलवा दिया। इसके बाद किसान कोल्ड स्टोर के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे।माैके पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान भी पहुंच गए। करीब दो घंटे तक किसानों को मनाया, लेकिन किसान सड़ा हुआ बीज लेने के लिए तैयार नहीं थे। किसानों का रात आठ बजे तक विरोध जारी रहा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
किसानों ने बताया कि जिले में आठ हजार क्विंटल आलू के बीज की जरूरत है। उद्यान विभाग ने करीब 4300 क्विंटल बीज मंगाया था, जिसमें करीब 4000 क्विंटल बंट चुका है। फतेहाबाद, खेरागढ़, शमसाबाद, अकोला व अन्य जगहों से पहुंचे किसानों ने कहा कि बीज खरीद का पैसा जमा कराए 15 दिन हो गए। किसी ने 20 हजार तो किसी ने 30 हजार रुपये जमा कराए हैं। पर्चियां दिखाते हुए कहा कि 15 दिन से रोज बीज के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन एक दाना बीज का नहीं मिल रहा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
चोरी-छिपे बांटा जा रहा बीज
अकोला से आए किसान अमित राज ने बताया कि आलू बीज वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। वितरण केंद्र प्रकाश कोल्ड स्टोर है, जबकि रात में 12 बजे अन्य चोरी-छिपे महामाया कोल्ड, ब्रह्मानंद कोल्ड स्टोर पर बीज बांटा जा रहा है। 75 प्रतिशत बीज एत्मादपुर क्षेत्र में आवंटित किया है। 25 प्रतिशत में बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ सहित अन्य आठ विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि आलू पूरे जिले में हो रहा है। किसान जोगेंद्र ने कहा कि सांसद, विधायक व मंत्रियों की सिफारिश पर रसूखदार, बड़े किसानों और कोल्ड संचालकों को 200 से 400 कट्टे तक बांटे गए। जरूरतमंद किसानों को 10 से 20 कट्टे बीज भी नहीं मिल रहा। है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सब्जी बीज के नाम पर फर्जीवाड़ा
आलू बीज के साथ किसानों को जबरन अन्य सब्जियों का बीज भी बांटा जा रहा है। किसी से 500 रुपये, तो किसी किसान से हजार रुपये तक उद्यान विभाग ने लिए हैं। फतेहाबाद से आए किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल सब्जी बीज के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है। आलू किसान अन्य सब्जी नहीं उगाते। बीज का पैसा विभागीय अधिकारी डकार जाते हैं। अभी तक किसी किसान को सब्जी का बीज नहीं मिला है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीडीओ की अध्यक्षता में बनेगी जांच कमेटी
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि बीज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जा रही है। एक-एक किसान को हुए बीज वितरण की जांच कराई जाएंगी। गड़बड़ी मिलने पर उद्यान अधिकारी व अन्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
खंदाैली थाना क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित प्रकाश कोल्ड स्टोर पर सुबह 10 बजे किसान बीज लेने पहुंचे थे। माैके पर उद्यान विभाग का कोई अधिकारी नहीं था। किसानों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। दोपहर 12 बजे तक सैकड़ों किसान जुट गए। इसके बाद नाराज किसानों ने करीब एक बजे आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंच गई और किसानों को समझाकर करीब 30 मिनट में जाम खुलवा दिया। इसके बाद किसान कोल्ड स्टोर के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे।माैके पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान भी पहुंच गए। करीब दो घंटे तक किसानों को मनाया, लेकिन किसान सड़ा हुआ बीज लेने के लिए तैयार नहीं थे। किसानों का रात आठ बजे तक विरोध जारी रहा।
किसानों ने बताया कि जिले में आठ हजार क्विंटल आलू के बीज की जरूरत है। उद्यान विभाग ने करीब 4300 क्विंटल बीज मंगाया था, जिसमें करीब 4000 क्विंटल बंट चुका है। फतेहाबाद, खेरागढ़, शमसाबाद, अकोला व अन्य जगहों से पहुंचे किसानों ने कहा कि बीज खरीद का पैसा जमा कराए 15 दिन हो गए। किसी ने 20 हजार तो किसी ने 30 हजार रुपये जमा कराए हैं। पर्चियां दिखाते हुए कहा कि 15 दिन से रोज बीज के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन एक दाना बीज का नहीं मिल रहा है।
चोरी-छिपे बांटा जा रहा बीज
अकोला से आए किसान अमित राज ने बताया कि आलू बीज वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। वितरण केंद्र प्रकाश कोल्ड स्टोर है, जबकि रात में 12 बजे अन्य चोरी-छिपे महामाया कोल्ड, ब्रह्मानंद कोल्ड स्टोर पर बीज बांटा जा रहा है। 75 प्रतिशत बीज एत्मादपुर क्षेत्र में आवंटित किया है। 25 प्रतिशत में बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ सहित अन्य आठ विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि आलू पूरे जिले में हो रहा है। किसान जोगेंद्र ने कहा कि सांसद, विधायक व मंत्रियों की सिफारिश पर रसूखदार, बड़े किसानों और कोल्ड संचालकों को 200 से 400 कट्टे तक बांटे गए। जरूरतमंद किसानों को 10 से 20 कट्टे बीज भी नहीं मिल रहा। है।
सब्जी बीज के नाम पर फर्जीवाड़ा
आलू बीज के साथ किसानों को जबरन अन्य सब्जियों का बीज भी बांटा जा रहा है। किसी से 500 रुपये, तो किसी किसान से हजार रुपये तक उद्यान विभाग ने लिए हैं। फतेहाबाद से आए किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल सब्जी बीज के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है। आलू किसान अन्य सब्जी नहीं उगाते। बीज का पैसा विभागीय अधिकारी डकार जाते हैं। अभी तक किसी किसान को सब्जी का बीज नहीं मिला है।
सीडीओ की अध्यक्षता में बनेगी जांच कमेटी
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि बीज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जा रही है। एक-एक किसान को हुए बीज वितरण की जांच कराई जाएंगी। गड़बड़ी मिलने पर उद्यान अधिकारी व अन्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।