{"_id":"68ea84ad80db28b75b028852","slug":"farmers-should-get-the-farmer-registration-done-only-then-will-they-get-the-subsidy-kasganj-news-c-25-1-agr1015-890645-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: फार्मर रजिस्ट्री कराएं किसान, तभी मिलेगा अनुदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: फार्मर रजिस्ट्री कराएं किसान, तभी मिलेगा अनुदान
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Oct 2025 09:54 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शनिवार को सीधा प्रसारण मोहनपुरा के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दिखाया गया। किसानों की समस्याएं सुनने के साथ ही फार्मर रजिस्ट्री कराने को प्रेरित किया गया।
उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
एडीओ पीपी इंद्रवीर सिंह ने किसानों को विभिन्न रसायनों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पेंडामिथिलिन खरपतवार नाशक रसायन किसानों के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। भूमि शोधन एवं कीटनाशक के रूप में प्रयोग होने वाला नीम ऑयल, फफूंद नाशक एवं उखटा रोग से संबंधित ट्राईकोडर्मा रसायन, दीमक एवं अन्य हानिकारक कीटों से सुरक्षा हेतु ब्यूवेरिया वेशियाना रसायन 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। साथ ही अनाज भंडारण हेतु 5 कुंतल क्षमता की बखारी 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 हजार रुपये तक अनुदान पर उपलब्ध है। इच्छुक किसान अपना पंजीकरण कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसानों के साथ संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियों साझा की गई।
इस अवसर पर कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. आकाश, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. अदिति, डॉ. रितेश कुमार, मृदा परीक्षण अधिकारी आदित्य शर्मा, एडीओ कृषि भगवान दास, राज बहादुर आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीओ पीपी इंद्रवीर सिंह ने किसानों को विभिन्न रसायनों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पेंडामिथिलिन खरपतवार नाशक रसायन किसानों के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। भूमि शोधन एवं कीटनाशक के रूप में प्रयोग होने वाला नीम ऑयल, फफूंद नाशक एवं उखटा रोग से संबंधित ट्राईकोडर्मा रसायन, दीमक एवं अन्य हानिकारक कीटों से सुरक्षा हेतु ब्यूवेरिया वेशियाना रसायन 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। साथ ही अनाज भंडारण हेतु 5 कुंतल क्षमता की बखारी 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 हजार रुपये तक अनुदान पर उपलब्ध है। इच्छुक किसान अपना पंजीकरण कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसानों के साथ संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियों साझा की गई।
इस अवसर पर कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. आकाश, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. अदिति, डॉ. रितेश कुमार, मृदा परीक्षण अधिकारी आदित्य शर्मा, एडीओ कृषि भगवान दास, राज बहादुर आदि मौजूद रहे।