{"_id":"68ea85356570f72c8f0fb1ed","slug":"fear-in-lahara-due-to-jackal-attack-forest-department-team-did-not-come-kasganj-news-c-25-1-agr1015-890649-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: सियार के हमले से लहरा में खौफ, वन विभाग की टीम नहीं आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: सियार के हमले से लहरा में खौफ, वन विभाग की टीम नहीं आई
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Oct 2025 09:56 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोरोंजी। लहरा गांव में बीती रात ग्रामीणों पर हमला करने वाले सियार को लेकर लोग दहशत में हैं। सियार के हमले के बाद लोगों ने पूरी रात जागकर हाथों में डंडे लेकर रखवाली की। सियार के हमले के बाद वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी है।
सोरोंजी कोतवाली के थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया था कि गांव लहरा में शुक्रवार की रात रामलीला के दौरान एक सियार ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 8 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में अजीत पुत्र सुखपाल निवासी पाठकपुर, रतन कुमारी पत्नी सुखपाल निवासी पाठकपुर, प्रशांत पुत्र राकेश निवासी लहरा, अंकित पुत्र शेरसिंह निवासी कादरवाड़ी, अजीत पुत्र राजपाल निवासी कादरवाड़ी, राकेश पुत्र बहादुर निवासी लहरा, राधेश्याम पुत्र मुकुंदी निवासी लहरा और नेक्सी पत्नी राधेश्याम निवासी लहरा शामिल हैं। सियार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई है।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि सियार ने शुक्रवार की देर शाम पहले लहरा में, फिर पाठकपुर और कादरवाड़ी में ग्रामीणों पर हमला किया। लहरा में सियार के हमले के प्रत्यक्षदर्शी देवेश ने बताया कि सियार ने देर शाम करीब 7 बजे हमारे घर में घुसकर 4 साल की भतीजी रश्मि का पर हमला कर दिया। उसका पैर मुंह में भर लिया। हम सभी परिजन डंडा लेकर दौड़े, लेकिन सियार इसके चेहरे पर पंजा मारकर भाग गया। इसके बाद उसने दूसरी जगह पर हमला किया।
दो साल पहले सियार के हमले में जा चुकी जान
लहरा निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि सियार ने ग्रामीणों के घरों में घुसकर हमला किया है। दो वर्ष पहले भी लहरा के डिगलेश नगर में शाम के समय एक सियार ने घर में घुसकर ओमवीर कश्यप की पुत्री पर हमला किया था। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को सियार के हमले के बाद वन विभाग की कोई भी टीम लहरा नहीं पहुंची है। ग्रामीण अरुण सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, नंद किशोर शर्मा, महेंद्र कश्यप, बबलू, राजपाल आदि ने जिला प्रशासन से हमलावर सियार को पकड़वाने की मांग की है।

Trending Videos
सोरोंजी कोतवाली के थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया था कि गांव लहरा में शुक्रवार की रात रामलीला के दौरान एक सियार ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 8 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में अजीत पुत्र सुखपाल निवासी पाठकपुर, रतन कुमारी पत्नी सुखपाल निवासी पाठकपुर, प्रशांत पुत्र राकेश निवासी लहरा, अंकित पुत्र शेरसिंह निवासी कादरवाड़ी, अजीत पुत्र राजपाल निवासी कादरवाड़ी, राकेश पुत्र बहादुर निवासी लहरा, राधेश्याम पुत्र मुकुंदी निवासी लहरा और नेक्सी पत्नी राधेश्याम निवासी लहरा शामिल हैं। सियार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि सियार ने शुक्रवार की देर शाम पहले लहरा में, फिर पाठकपुर और कादरवाड़ी में ग्रामीणों पर हमला किया। लहरा में सियार के हमले के प्रत्यक्षदर्शी देवेश ने बताया कि सियार ने देर शाम करीब 7 बजे हमारे घर में घुसकर 4 साल की भतीजी रश्मि का पर हमला कर दिया। उसका पैर मुंह में भर लिया। हम सभी परिजन डंडा लेकर दौड़े, लेकिन सियार इसके चेहरे पर पंजा मारकर भाग गया। इसके बाद उसने दूसरी जगह पर हमला किया।
दो साल पहले सियार के हमले में जा चुकी जान
लहरा निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि सियार ने ग्रामीणों के घरों में घुसकर हमला किया है। दो वर्ष पहले भी लहरा के डिगलेश नगर में शाम के समय एक सियार ने घर में घुसकर ओमवीर कश्यप की पुत्री पर हमला किया था। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को सियार के हमले के बाद वन विभाग की कोई भी टीम लहरा नहीं पहुंची है। ग्रामीण अरुण सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, नंद किशोर शर्मा, महेंद्र कश्यप, बबलू, राजपाल आदि ने जिला प्रशासन से हमलावर सियार को पकड़वाने की मांग की है।