{"_id":"68ed37f9321da324ac0efeef","slug":"fever-outbreak-in-sever-18-patients-tested-for-malaria-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-138271-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: सेवर में बुखार का प्रकोप, 18 मरीजों की मलेरिया की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: सेवर में बुखार का प्रकोप, 18 मरीजों की मलेरिया की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के गांव सेवन में बुखार का प्रकोप फैल गया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 56 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 18 बुखार पीड़ित मरीजों की मलेरिया की जांच की गई।अशोक नगर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. पीएस वर्मा के नेतृत्व में गांव में टीम पहुंची। टीम ने गांव में शिविर लगाया। शिविर में बुखार के अलावा सर्दी, खांसी, त्वचा सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को साफ - सफाई रखने, मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय बताए और मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी।
यदि तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी या कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। इसके साथ ही घरों व आसपास जलभराव न होने देने और मच्छरदानी के प्रयोग की भी सलाह दी गई। इस दौरान डॉ. सरस्वती, नेत्र सहायक अरुण कुमार, स्टाफ नर्स विमलेश, लैब टेक्नीशियन नीरज आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
यदि तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी या कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। इसके साथ ही घरों व आसपास जलभराव न होने देने और मच्छरदानी के प्रयोग की भी सलाह दी गई। इस दौरान डॉ. सरस्वती, नेत्र सहायक अरुण कुमार, स्टाफ नर्स विमलेश, लैब टेक्नीशियन नीरज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन