{"_id":"68f000b1e7e14f2a28036036","slug":"fever-wreaks-havoc-in-bhadpura-villagers-panic-as-another-death-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-138356-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: भड़पुरा में बुखार का कहर, एक और मौत से ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: भड़पुरा में बुखार का कहर, एक और मौत से ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। सोरोंंजी क्षेत्र के गांव भड़पुरा में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गांव के एक और ग्रामीण की बुखार से मौत हो गई। इससे गांव में भय का माहौल बन गया है। गांव एक माह में अब तक सात लोगों की बीमारियों से जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया। शिविर में 25 मरीजों में बुखार मिला। ग्रामीण बलवीर सिंह (58) को बुखार आया। परिजन ने निजी चिकित्सक को दिखाया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और पीड़ितों की जांच कर उपचार शुरू किया। टीम ने लोगों को प्राथमिक उपचार देने के साथ-साथ साफ-सफाई और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए भी जागरूक किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. दीपाली, लैब टेक्नीशियन संजय सिंह, फार्मासिस्ट साहिल की टीम ने गांव में शिविर लगाकर 69 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें बुखार के 25 मरीज मिले। इसमें 19 की मलेरिया और 6 की डेंगू की जांच की गई। किसी मरीज में मलेरिया और डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। सर्दी-खांसी के 22 मरीज, पेट के 5 तथा अन्य बीमारी के 17 मरीज मिले।
गांव में नहीं कराई गई फॉगिंग
ग्राम प्रधान दुर्वेश ने बताया कि गांव में बीमारियों से एक माह में सात लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन गांव में अब तक फाॅगिंग नहीं कराई गई है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि गांव में पूर्व में कई दिन तक लगातार शिविर लगाए गए हैं। आज भी टीम ने गांव में जाकर जांच की है। गांव में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप नहीं पाया गया है।
एसडीएम ने डीपीआरओ को लिखा पत्र
गांव में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव न होने को एसडीएम सदर संजीव कुमार ने गंभीरता से लिया है। डीपीआरओ को गांव के तालाब की सफाई कराने, दवा का छिड़काव कराने के लिए पत्र लिखा है।
सोरोंजी क्षेत्र रहा है संवेदनशील
सोरोंजी क्षेत्र में लगातार मलेरिया और डेंगू के केस मिलते रहे हैं। पिछले साल भी सबसे ज्यादा केस यहां निकले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस साल भी सोरोंजी क्षेत्र के गांव में मलेरिया और डेंगू केस लगातार सामने आ रहे हैं। भड़पुरा गांव में तो एक महीने से बुखार का प्रकोप बना हुआ है।

Trending Videos
गांव में नहीं कराई गई फॉगिंग
ग्राम प्रधान दुर्वेश ने बताया कि गांव में बीमारियों से एक माह में सात लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन गांव में अब तक फाॅगिंग नहीं कराई गई है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि गांव में पूर्व में कई दिन तक लगातार शिविर लगाए गए हैं। आज भी टीम ने गांव में जाकर जांच की है। गांव में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप नहीं पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने डीपीआरओ को लिखा पत्र
गांव में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव न होने को एसडीएम सदर संजीव कुमार ने गंभीरता से लिया है। डीपीआरओ को गांव के तालाब की सफाई कराने, दवा का छिड़काव कराने के लिए पत्र लिखा है।
सोरोंजी क्षेत्र रहा है संवेदनशील
सोरोंजी क्षेत्र में लगातार मलेरिया और डेंगू के केस मिलते रहे हैं। पिछले साल भी सबसे ज्यादा केस यहां निकले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस साल भी सोरोंजी क्षेत्र के गांव में मलेरिया और डेंगू केस लगातार सामने आ रहे हैं। भड़पुरा गांव में तो एक महीने से बुखार का प्रकोप बना हुआ है।