{"_id":"694626c2faa2863bb40f6e6b","slug":"fir-filed-after-alleged-drunken-misconduct-at-ancient-manakameshwar-temple-in-agra-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: दामाद और ससुर ने शराब पीकर मचाया ऐसा बवाल, लोगों के छूटे पसीने; मंदिर के पुजारी पर तान दी पिस्तौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: दामाद और ससुर ने शराब पीकर मचाया ऐसा बवाल, लोगों के छूटे पसीने; मंदिर के पुजारी पर तान दी पिस्तौल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:02 AM IST
सार
माईथान क्षेत्र स्थित प्राचीन मनःकामेश्वर मंदिर में ससुर और दामाद ने शराब पीकर जमकर बवाल मचाया। इतना ही नहीं विरोध करने पर पुजारी पर पिस्तौल तान दी।
विज्ञापन
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना कोतवाली के माईथान क्षेत्र स्थित प्राचीन मनःकामेश्वर मंदिर में सेवारत साधु जुगलनाथ योगी ने स्थानीय ससुर-दामाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि माईथान निवासी संजय उपाध्याय और उसका दामाद कान्हा वर्मा आए दिन मंदिर परिसर में शराब पीकर हंगामा करते हैं।
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की रात 9 बजे संजय उपाध्याय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वह मंदिर में अकेले रहते हैं और शाम के समय महिलाएं व बच्चियां पूजा के लिए आती हैं। ऐसे में उन्हें आरोपियों के हमला करने का डर है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की रात 9 बजे संजय उपाध्याय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वह मंदिर में अकेले रहते हैं और शाम के समय महिलाएं व बच्चियां पूजा के लिए आती हैं। ऐसे में उन्हें आरोपियों के हमला करने का डर है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
