{"_id":"694618a65fe28b3b720d9bbb","slug":"agra-to-aligarh-expressway-corridor-journey-will-take-one-hours-know-when-it-will-be-ready-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में होगा सफर, इन क्षेत्रों से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में होगा सफर, इन क्षेत्रों से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:01 AM IST
सार
आगरा और अलीगढ़ के बीच एनएचएआई का 65 किमी का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट से आगरा और अलीगढ़ के बीच पड़ने वाले क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बाद से अलीगढ़ तक का सफर एक घंटे का ही रह जाएगा।
विज्ञापन
एक्सप्रेस-वे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा से अलीगढ़ तक हाथरस से होते हुए प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। करीब 65 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से आगरा से अलीगढ़ की दूरी सिर्फ एक घंटे में तय की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें - UP: क्यों टूट रहे रिश्ते...शादी के बाद पति-पत्नी में दरार आने की जानें मुख्य वजह, परामर्श केंद्र में खुल रहीं परतें
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: क्यों टूट रहे रिश्ते...शादी के बाद पति-पत्नी में दरार आने की जानें मुख्य वजह, परामर्श केंद्र में खुल रहीं परतें
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे के बाद सामने आया कि एक्सप्रेसवे पर 49 फुट ओवरब्रिज, अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इससे आसपास के गांवों के लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी और इन गांवों का विकास होगा। कार्यदायी संस्था ने रूट का सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। दिसंबर 2027 तक इस पर आवागमन शुरू कराए जाने का लक्ष्य तय किया है।
ये भी पढ़ें - New Year 2026: नए साल के जश्न से पहले जान लें पुलिस की गाइडलाइन, लांघी सीमा तो जेल होगा ठिकाना
ये भी पढ़ें - New Year 2026: नए साल के जश्न से पहले जान लें पुलिस की गाइडलाइन, लांघी सीमा तो जेल होगा ठिकाना
पहले चरण में 36.9 व दूसरे में 28 किमी का होगा निर्माण
एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 65 किमी का है। इसका बजट 1536.9 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 36.9 किमी का निर्माण होगा। इसकी लागत 820.40 करोड़ रुपये है और दूसरे चरण में 28 किमी मार्ग का निर्माण होगा। इसका बजट 716.50 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें - Agra: जेपी होटल पर नगर निगम ने लगाया जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर हुई कार्रवाई
एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 65 किमी का है। इसका बजट 1536.9 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 36.9 किमी का निर्माण होगा। इसकी लागत 820.40 करोड़ रुपये है और दूसरे चरण में 28 किमी मार्ग का निर्माण होगा। इसका बजट 716.50 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें - Agra: जेपी होटल पर नगर निगम ने लगाया जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर हुई कार्रवाई
