{"_id":"694629ac5166e70a3a07778f","slug":"fir-lodged-against-fertilizer-company-for-forced-tagging-with-urea-in-agra-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: यूरिया के साथ टैगिंग प्रोडक्ट देना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा; कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: यूरिया के साथ टैगिंग प्रोडक्ट देना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा; कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:14 AM IST
सार
किसानों को यूरिया के साथ जबरन टैगिंग प्रोडक्ट के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस मामले में शिकायत के बाद कृषि अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है।
विज्ञापन
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
यूरिया के साथ जबरन टैगिंग (लगेज) देने पर कंपनी यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कृषि विभाग की ओर से हरीपर्वत थाने में तहरीर दी गई।
करीब 6-7 थोक उर्वरक विक्रेताओं ने यारा फर्टिलाइजर्स के खिलाफ कृषि विभाग में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी पहले टैगिंग उत्पादों की मांग लिखित रूप में लेती है, इसके बाद यूरिया की आपूर्ति करती है। इससे उनकी मजबूरी हो जाती है किसानों व फुटकर विक्रेताओं को यूरिया के साथ टैगिंग दें।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के पास कंपनी की डीलरशिप है। उनकी फर्म को यूरिया व यारा लीवा नाइट्रोवोर 25 किग्रा (वोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रोवोर) आपूर्ति की जाती है। यदि लिखित मांग नहीं दी जाती है तो कंपनी यूरिया नहीं देती है। यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, (क्राप न्यूट्रेसन एग्री विजनेस), इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्राधाम, बबराला, जिला संभल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
करीब 6-7 थोक उर्वरक विक्रेताओं ने यारा फर्टिलाइजर्स के खिलाफ कृषि विभाग में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी पहले टैगिंग उत्पादों की मांग लिखित रूप में लेती है, इसके बाद यूरिया की आपूर्ति करती है। इससे उनकी मजबूरी हो जाती है किसानों व फुटकर विक्रेताओं को यूरिया के साथ टैगिंग दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के पास कंपनी की डीलरशिप है। उनकी फर्म को यूरिया व यारा लीवा नाइट्रोवोर 25 किग्रा (वोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रोवोर) आपूर्ति की जाती है। यदि लिखित मांग नहीं दी जाती है तो कंपनी यूरिया नहीं देती है। यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, (क्राप न्यूट्रेसन एग्री विजनेस), इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्राधाम, बबराला, जिला संभल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
