{"_id":"68368c9c4d75ac908e007c96","slug":"first-food-expo-is-going-to-be-held-in-agra-deputy-cm-will-also-come-2025-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Food Expo 2025: आगरा में होने जा रहा प्रदेश का पहला फूड एक्सपो, डिप्टी सीएम भी आएंगे; जान लें तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Food Expo 2025: आगरा में होने जा रहा प्रदेश का पहला फूड एक्सपो, डिप्टी सीएम भी आएंगे; जान लें तारीख
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 28 May 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश का पहला फूड एक्सपो आगरा में होने जा रहा है। इस आयोजन में 24 जून को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आ रहे हैं। वे संवाद भी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में पहली बार आगरा के जेपी पैलेस होटल में 22 से 24 जून के बीच होने वाले फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी आएंगे। मंगलवार को चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आमंत्रणपत्र दिया। डिप्टी सीएम ने 24 जून को उद्यमियों के साथ संवाद के लिए सहमति दी है।

Trending Videos
उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग के साथ चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। अध्यक्ष राजकुमार भगत ने बताया कि फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 22, 23 और 24 जून को होगा। इसमें देशभर के खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के साथ तकनीकी विशेषज्ञ भी आएंगे। एक्सपो में उत्पादों की प्रदर्शनी, उद्यमियों के बीच संवाद, नवाचार, पैकेजिंग, एक्सपोर्ट आदि पर तकनीकी सत्र होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपाध्यक्ष नितिन गोयल ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान भी उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, सचिव विकास चतुर्वेदी, शैलेश अग्रवाल, रिपुदमन सिंह, मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।