{"_id":"67b2b63767e59a87cb0a3ad4","slug":"former-british-prime-minister-rishi-sunak-reached-sikri-and-sikandra-impressed-by-its-beauty-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishi Sunak In India: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे सीकरी और सिकंदरा, सुंदरता पर हुए फिदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishi Sunak In India: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे सीकरी और सिकंदरा, सुंदरता पर हुए फिदा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 17 Feb 2025 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
Rishi Sunak In News: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी और सिकंदर का भ्रमण किया। वह फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा की भव्यता व सुंदरता पर फिदा हो गए। इनका ऐतिहासिक महत्व भी जाना।

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Rishi Sunak Visits The Taj Mahal: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आगरा भ्रमण के दूसरे दिन परिवार के साथ सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और कलाकृति का भ्रमण किया। वह फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा की भव्यता व सुंदरता पर फिदा हो गए। इनका ऐतिहासिक महत्व भी जाना। कलाकृति में पच्चीकारी कर रहे श्रमिकों से बात करते हुए इसे आर्ट ऑफ सैक्रिफाइस कहा।
गाइड शमसुद्दीन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ऋषि सुनक, पत्नी अक्षता मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और पुत्रियों के साथ कलाकृति पहुंचे। यहां से फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी की। दीवाने आम, दीवाने खास, खजाना महल, ज्योतिष पीठ, चौपड़, पंचमहल, अनूप तालाब, ख्वाबगाह, तुर्की सुल्ताना, जोधाबाई पैलेस, बीरबल पैलेस समेत कई स्मारकों को देखा। इनकी खूबियां और ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी पूछा।
खासतौर से सुधा मूर्ति ने बेहद दिलचस्पी दिखाई। उनको देखने के लिए लगी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया। शाम को निजी होटल आ गए। सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Trending Videos
गाइड शमसुद्दीन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ऋषि सुनक, पत्नी अक्षता मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और पुत्रियों के साथ कलाकृति पहुंचे। यहां से फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी की। दीवाने आम, दीवाने खास, खजाना महल, ज्योतिष पीठ, चौपड़, पंचमहल, अनूप तालाब, ख्वाबगाह, तुर्की सुल्ताना, जोधाबाई पैलेस, बीरबल पैलेस समेत कई स्मारकों को देखा। इनकी खूबियां और ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी पूछा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खासतौर से सुधा मूर्ति ने बेहद दिलचस्पी दिखाई। उनको देखने के लिए लगी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया। शाम को निजी होटल आ गए। सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।