{"_id":"5dd1087d8ebc3e54c851ef73","slug":"global-taj-international-film-festival-demands-for-bharat-ratna-to-dadasaheb-phalke","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: दादा साहब फाल्के को भारत रत्न देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: दादा साहब फाल्के को भारत रत्न देने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sun, 17 Nov 2019 02:31 PM IST
विज्ञापन

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए अतिथि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन सस्पेंस, रोमांस, थ्रिल और हास्य की फिल्मों के प्रदर्शन से भरा रहा। यूके की डॉक्यूमेंट्री ‘बिफ्रेंडिंग्स सर्विस’, ‘मुंबई की ब्लाइंज फोल्डेड’, इटावा की ‘बदलाव की बयार’, ‘तारा द जर्नी ऑफ लव एंड फैशन’, कोलकाता की एनीमेशन फिल्म ‘टूगेदरनेस’ ने जमकर तालियां बटोरीं। ‘मुंबई की सजा मुझे क्यों’ और ‘दिल्ली की चिठ्ठियां’ जैसी डॉक्युमेंट्री फिल्मों ने दर्शकों को काफी भावुक कर दिया।
पहले सत्र का शुभारंभ पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फेस्टिवल के संरक्षक रंजीत सामा ने कहा कि इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से यूपी में नए फिल्म फेस्टिवल युग की शुरुआत हो चुकी है। फेस्टिवल के निदेशक सूरज तिवारी ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी बड़ी हो चुकी है कि इसका लाभ छोटे शहरों के कलाकारों को भी मिल रहा है।

Trending Videos
पहले सत्र का शुभारंभ पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फेस्टिवल के संरक्षक रंजीत सामा ने कहा कि इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से यूपी में नए फिल्म फेस्टिवल युग की शुरुआत हो चुकी है। फेस्टिवल के निदेशक सूरज तिवारी ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी बड़ी हो चुकी है कि इसका लाभ छोटे शहरों के कलाकारों को भी मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दादा साहब फाल्के को मिले भारत रत्न
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आयोजित किए गए टॉक शो में दादा साहब फाल्के को भारत रत्न देने की अपील की गई। दादा साहब फाल्के के सिनेमा के योगदान विषय पर टॉक शो में दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर और प्रो. लवकुश मिश्रा की बातचीत के दौरान दादा साहब को भारत रत्न देने की अपील की गई। शो में दादा साहब के कुछ अनछुए पहलुओं को भी सामने लाया गया।
शाम के सत्र में दिखीं ये फिल्में
मिस अंडरस्टेंडिंग आगरा, एन एक्सीडेंट, कोलकाता, सुनहरे अक्षर, मुंबई, लव मुंबई, स्पर्श द टच ऑफ लव कोलकाता, तुझे प्यार करते-करते, म्हारो गोविंद राजस्थान, द फिशायी गुवाहाटी, काया और माया मुंबई, जीवन चक्र, विडंबना मुंबई, माय डॉटर इज मॉय सन, हिना मुंबई, मुलाकात राजस्थान, थैंक्यू सर, इदम केरला, लाइफ इन रेनबो जैसे एनीमेशन फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और छोटी पिक्चरों को दिखाया गया।
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आयोजित किए गए टॉक शो में दादा साहब फाल्के को भारत रत्न देने की अपील की गई। दादा साहब फाल्के के सिनेमा के योगदान विषय पर टॉक शो में दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर और प्रो. लवकुश मिश्रा की बातचीत के दौरान दादा साहब को भारत रत्न देने की अपील की गई। शो में दादा साहब के कुछ अनछुए पहलुओं को भी सामने लाया गया।
शाम के सत्र में दिखीं ये फिल्में
मिस अंडरस्टेंडिंग आगरा, एन एक्सीडेंट, कोलकाता, सुनहरे अक्षर, मुंबई, लव मुंबई, स्पर्श द टच ऑफ लव कोलकाता, तुझे प्यार करते-करते, म्हारो गोविंद राजस्थान, द फिशायी गुवाहाटी, काया और माया मुंबई, जीवन चक्र, विडंबना मुंबई, माय डॉटर इज मॉय सन, हिना मुंबई, मुलाकात राजस्थान, थैंक्यू सर, इदम केरला, लाइफ इन रेनबो जैसे एनीमेशन फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और छोटी पिक्चरों को दिखाया गया।