{"_id":"5a4765984f1c1bb34a8b937e","slug":"handicapped-woman-denied-from-entry-in-tajmahal-without-id-proof","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिना आईडी दिव्यांग महिला को ताजमहल में प्रवेश से रोका, काफी देर बाद यूं मिली एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना आईडी दिव्यांग महिला को ताजमहल में प्रवेश से रोका, काफी देर बाद यूं मिली एंट्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला आगरा
Updated Sat, 30 Dec 2017 03:38 PM IST
विज्ञापन
दिव्यांग महिला को प्रवेश करने से रोक दिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सैलानियों की भीड़ के बीच ताजमहल में शनिवार को एक दिव्यांग महिला को प्रवेश करने से रोक दिया गया। महिला के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था।
बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब सुरक्षाकर्मी नहीं माने तो अमर उजाला ने यह बात एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों तक पहुंचाई। ऐसे में काफी देर बाद महिला को प्रवेश मिला।
बता दें कि सुरक्षा कारणों और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए ताजमहल में टिकट के साथ आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य है। शनिवार को साल का आखिरी वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी ताजमहल देखने आए।
दिल्ली की रहने वाली रिटायर्ड प्रिंसिपल आभा गर्ग भी ताजमहल देखने आई थीं। दिव्यांग होने के कारण व्हीलचेयर पर उनके साथ एक सहायक भी था। टिकट लेकर वे जैसे ही ताजमहल के एंट्री गेट पर पहुंची तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आईडी प्रूफ दिखाने को कहा। आभा ने आईडी प्रूफ ने होने की बात कही।
Trending Videos
बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब सुरक्षाकर्मी नहीं माने तो अमर उजाला ने यह बात एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों तक पहुंचाई। ऐसे में काफी देर बाद महिला को प्रवेश मिला।
बता दें कि सुरक्षा कारणों और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए ताजमहल में टिकट के साथ आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य है। शनिवार को साल का आखिरी वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी ताजमहल देखने आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली की रहने वाली रिटायर्ड प्रिंसिपल आभा गर्ग भी ताजमहल देखने आई थीं। दिव्यांग होने के कारण व्हीलचेयर पर उनके साथ एक सहायक भी था। टिकट लेकर वे जैसे ही ताजमहल के एंट्री गेट पर पहुंची तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आईडी प्रूफ दिखाने को कहा। आभा ने आईडी प्रूफ ने होने की बात कही।
अमर उजाला को धन्यवाद
इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया। बार-बार मिन्नतें करने पर भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में परेशान होकर वे ताजमहल के बाहर ही रुकी रहीं। इसी दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन्होंने अपनी समस्या बताई।
इस वहां मौजूद अमर उजाला के रिपोर्टर ने एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर आभा गर्ग को जांच के बाद ताजमहल में प्रवेश दिया गया। इस पर आभा गर्ग ने अमर उजाला को धन्यवाद दिया।
इस वहां मौजूद अमर उजाला के रिपोर्टर ने एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर आभा गर्ग को जांच के बाद ताजमहल में प्रवेश दिया गया। इस पर आभा गर्ग ने अमर उजाला को धन्यवाद दिया।