{"_id":"68426c7907b6f632bb05ebf0","slug":"heat-wave-alert-temperature-likely-to-reach-40-degrees-celsius-2025-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather Alert: अब फिर सताएगी गर्मी... 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंचेगा पारा, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather Alert: अब फिर सताएगी गर्मी... 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंचेगा पारा, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 06 Jun 2025 09:50 AM IST
सार
UP Weather Forecast: भीषण गर्मी के लिए फिर से तैयार रहें। राहत की बूंदे बरसने के बाद मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है।
विज्ञापन
आगरा में भीषण गर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Weather News: आगरा में सूरज के तेवर फिर तीखे होंगे। धूप और गर्मी के चलते अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और अधिकतम फिर से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना मौसम विभाग व्यक्त कर रहा है। पिछले एक सप्ताह से शहर की गर्मी के तेवर नरम थे।
ये भी पढ़ें - UP: टूरिस्ट प्लेस के होटल में गंदा काम, ऐसे हाल में थे युवक-युवतियां; देखकर पुलिस भी हो गई शर्म से पानी-पानी
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: टूरिस्ट प्लेस के होटल में गंदा काम, ऐसे हाल में थे युवक-युवतियां; देखकर पुलिस भी हो गई शर्म से पानी-पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री के करीब रहने से लोग सुकून महसूस कर रहे थे। हालांकि बृहस्पतिवार को तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान बढ़कर 38.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से करीब 2.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब 3.8 डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें - UP: जम्मू से लापता सीआरपीएफ जवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में मिले, ऐसे हो गई थी हालत...देखकर रो पड़े घरवाले
ये भी पढ़ें - UP: जम्मू से लापता सीआरपीएफ जवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में मिले, ऐसे हो गई थी हालत...देखकर रो पड़े घरवाले
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार 6 जून से 10 जून तक गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है।
आज का तापमान
अधिकतम तापमान- 38.6
न्यूनतम तापमान- 24.6
सूर्योदय- 5:26
सूर्यास्त- 6:45
एक्यूआई- 78
आज का तापमान
अधिकतम तापमान- 38.6
न्यूनतम तापमान- 24.6
सूर्योदय- 5:26
सूर्यास्त- 6:45
एक्यूआई- 78