{"_id":"692d1aa01cabfeb8d302ab38","slug":"hotel-owner-cheats-youth-of-2-80-lakh-promising-police-job-threatens-life-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यूपी पुलिस के दरोगा की नौकरी ऐसे ही नहीं मिलती...जिस तरह हुई युवक से ठगी, सावधान रहने की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूपी पुलिस के दरोगा की नौकरी ऐसे ही नहीं मिलती...जिस तरह हुई युवक से ठगी, सावधान रहने की जरूरत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:03 AM IST
सार
यूपी पुलिस में दरोगा की नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी की गई। होटल संचालक ने 2.80 लाख रुपये ले लिए। नौकरी न मिलने पर जब रकम वापस मांगी, तो पीड़ित को धमकी मिलने लगी।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के होटल संचालक ने पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ का हवाला देकर फतेहाबाद के युवक से उसके ममेरे भाई की दरोगा के पद पर नौकरी लगाने का लालच दिया। यूपीआई के माध्यम 2.80 लाख रुपये ले लिए।
नौकरी नहीं लगने पर तकादा किया तो पहले बहाने बनाए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस आयुक्त से शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़ित फतेहाबाद के जगराजपुर निवासी अवनीश ने पुलिस को बताया कि उनका परिचय सिकंदरा में होटल आर्बिट के मालिक सुनील चाहर से था। उसने खुद की पुलिस अधिकारियों से पहचान का हवाला देकर उनके ममेरे भाई कुआंखेड़ा के विकास की पुलिस में दरोगा के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
उनसे यूपीआई के माध्यम से दो बार में 2.80 लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर उससे बात की तो उसने अपने पीछे एसटीएफ के लगे होने की बात कही और कुछ दिन बाद रकम लौटाने के लिए कहा। अब आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। वह अपनी पहुंच के बारे में बोलकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
नौकरी नहीं लगने पर तकादा किया तो पहले बहाने बनाए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस आयुक्त से शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित फतेहाबाद के जगराजपुर निवासी अवनीश ने पुलिस को बताया कि उनका परिचय सिकंदरा में होटल आर्बिट के मालिक सुनील चाहर से था। उसने खुद की पुलिस अधिकारियों से पहचान का हवाला देकर उनके ममेरे भाई कुआंखेड़ा के विकास की पुलिस में दरोगा के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
उनसे यूपीआई के माध्यम से दो बार में 2.80 लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर उससे बात की तो उसने अपने पीछे एसटीएफ के लगे होने की बात कही और कुछ दिन बाद रकम लौटाने के लिए कहा। अब आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। वह अपनी पहुंच के बारे में बोलकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।