{"_id":"692d07595e57e9f72b0cb1c2","slug":"villagers-spend-nights-under-open-sky-as-police-deny-tent-permission-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में धरना जारी...टेंट की नहीं मिली अनुमति, ईंटों के चूल्हे पर बनाया खाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में धरना जारी...टेंट की नहीं मिली अनुमति, ईंटों के चूल्हे पर बनाया खाना
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 08:41 AM IST
सार
आंदलनकारियों की जिद ऐसी रही कि सर्दी में खुले आसमान के नीचे भी डटे हुए हैं। टेंट लगाने की अनमुति नहीं मिली, फिर भी वहां से हटे नहीं।
विज्ञापन
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में धरना जारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ठंड बढ़ने के बावजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भागीदारी में कमी नहीं, बल्कि बढ़ोतरी दिखी। ग्रामीणों ने सुबह आसपास के गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को आंदोलन से जोड़ा और शाम तक धरना स्थल पर भीड़ बढ़ती रही।
धरने का नेतृत्व कर रहे किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और बिचपुरी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया कि शासन–प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। दोनों नेताओं ने स्पष्ट कहा कि समस्याओं का निराकरण ना होने तक धरना वापस नहीं लिया जाएगा।
बरारा के अजीत चाहर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी विधिक मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। वहीं, दलवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण धरनारत लोग कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि धरनारत लोग बिना तिरपाल के रात गुजार रहे हैं। चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि शाम को धरनास्थल पर ईंटों का चूल्हा बनाकर खाना तैयार किया गया। धरने में कृपाल प्रधान, प्रदीप प्रधान, मनु प्रधान, मुनेंद्र परमार,मनोज माहौर, प्रदीप राना आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धरने का नेतृत्व कर रहे किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और बिचपुरी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया कि शासन–प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। दोनों नेताओं ने स्पष्ट कहा कि समस्याओं का निराकरण ना होने तक धरना वापस नहीं लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरारा के अजीत चाहर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी विधिक मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। वहीं, दलवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण धरनारत लोग कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि धरनारत लोग बिना तिरपाल के रात गुजार रहे हैं। चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि शाम को धरनास्थल पर ईंटों का चूल्हा बनाकर खाना तैयार किया गया। धरने में कृपाल प्रधान, प्रदीप प्रधान, मनु प्रधान, मुनेंद्र परमार,मनोज माहौर, प्रदीप राना आदि मौजूद रहे।