{"_id":"6715c3991aa042978e099996","slug":"husband-broke-his-promise-on-karva-chauth-then-wife-reached-police-station-2024-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: करवा चौथ पर पति ने तोड़ा वादा... तो थाने पहुंच गई पत्नी, पूरा मामला सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: करवा चौथ पर पति ने तोड़ा वादा... तो थाने पहुंच गई पत्नी, पूरा मामला सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 21 Oct 2024 02:14 PM IST
सार
करवा चौथ पर पति के लिए व्रत रखना चाहती थी। पति का इंतजार करती रही, लेकिन उसके अरमान तब टूट गए, जब कोई खबर तक नहीं आई। इस बात से आहत पत्नी थाने पहुंच गई। पुलिस से पीड़िता ने शिकायत की।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के दौरान पति ने पिछली तारीख पर पत्नी को करवा चौथ से एक दिन पहले ले जाने का वादा किया था। शनिवार को दोपहर तक इंतजार के बाद बुलाने नहीं पहुंचा तो पत्नी परामर्श केंद्र पहुंच गई। पति की शिकायत करते हुए वादा तोड़ देने का आरोप लगाया।
Trending Videos
मलपुरा थाना क्षेत्र की युवती की शादी एक साल पहले मथुरा में हुई थी। पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद 4 महीने तक सब ठीक था। इसके बाद पति व ससुराल के अन्य लोग उत्पीड़न करने लगे। कारण पूछने पर अतिरिक्त दहेज में रुपयों की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर घर से निकाल दिया। पिछले दो महीने से मायके में है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। वहां काउंसलर के सामने पिछली तारीख पर पति ने वादा किया था कि करवा चौथ के एक दिन पहले घर ले जाएगा। पर, वादा तोड़ दिया। तब शनिवार को परामर्श केंद्र आना पड़ा।
उधर, पति का आरोप है कि पत्नी उसकी माता-पिता से अभद्र भाषा में बात करती है। सुबह 9 बजे तक सोती रहती है। जल्दी जागकर काम करने को बोला तो मायके वाले बुला लिए। काउंसलर ने अगली तारीख पर पति को तलब बुलाया है।