{"_id":"677b5e72c20957084c0445a5","slug":"husband-did-not-bow-down-to-his-wife-s-insistence-refused-to-become-a-live-in-son-in-law-2025-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी की जिद के आगे नहीं झुका पति...घर जमाई बनने से किया मना, थाने पहुंची घरवाली; मामला सुन पुलिस भी सन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी की जिद के आगे नहीं झुका पति...घर जमाई बनने से किया मना, थाने पहुंची घरवाली; मामला सुन पुलिस भी सन्न
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 06 Jan 2025 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी की जिद है कि पति उसके साथ मायके में ही रहे, लेकिन उसने मना कर दिया। वो घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता है। इसी को लेकर तकरार हुई, जिसके बाद पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई।

पति सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कैला देवी पदयात्रा के दौरान प्यार और उसके बाद शादी करने वाले युवक-युवती में विवाद हो गया। पत्नी ससुराल से अलग मायके में रहने की जिद करने लगी। पति के साथ नहीं जाने पर ससुराल से चली गई। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। काउंसलर ने रविवार को दोनों में समझौता कराया।
ये भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें: कोहरे की वजह से घंटों देरी से चल रहीं ये 40 ट्रेनें, राजधानी भी पाच घंटे देरी से पहुंची

Trending Videos
ये भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें: कोहरे की वजह से घंटों देरी से चल रहीं ये 40 ट्रेनें, राजधानी भी पाच घंटे देरी से पहुंची
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला जगदीशपुरा क्षेत्र का है। युवक-युवती एक साल पहले पदयात्रा पर गए थे। घर लौटकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। ससुराल में युवती को बंदिश पसंद नहीं आई। वह मायके में ही पति को भी रहने की जिद करने लगी। पति के न मानने पर तीन महीने पहले मायके चली गई। अब पुलिस से शिकायत की थी। रविवार को परामर्श केंद्र में 25 दंपतियों के बीच विवादों को सुलझाने का प्रयास किया। इसमें से 12 दंपतियों के बीच सुलह कराने में सफलता मिली।
ये भी पढ़ें - UP: मुआवजा नहीं, जमीन चाहिए...किसानों की जिद से छूटे प्रशासन के पसीने, सहमति पत्र भरने से किया इन्कार
ये भी पढ़ें - UP: मुआवजा नहीं, जमीन चाहिए...किसानों की जिद से छूटे प्रशासन के पसीने, सहमति पत्र भरने से किया इन्कार
पूजा करने मिलेगा तभी ससुराल में रहूंगी
शाहगंज क्षेत्र की महिला की शादी 15 साल पहले राजपुर चुंगी में हुई थी। ससुराल के पास मंदिर है। महिला ने बताया कि पति और सास मंदिर में पूजा करने जाते हैं। उसे नहीं जाने देते। 8 माह से वह मायके में है। मामला पुलिस तक पहुंचा। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग हुई। पति ने पत्नी को भी मंदिर की सेवा करने आने देने का वादा किया। इस पर दोनों राजी हुए।
ये भी पढ़ें - UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, एक पास कर चुका है सिपाही भर्ती परीक्षा
शाहगंज क्षेत्र की महिला की शादी 15 साल पहले राजपुर चुंगी में हुई थी। ससुराल के पास मंदिर है। महिला ने बताया कि पति और सास मंदिर में पूजा करने जाते हैं। उसे नहीं जाने देते। 8 माह से वह मायके में है। मामला पुलिस तक पहुंचा। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग हुई। पति ने पत्नी को भी मंदिर की सेवा करने आने देने का वादा किया। इस पर दोनों राजी हुए।
ये भी पढ़ें - UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, एक पास कर चुका है सिपाही भर्ती परीक्षा