परचून से लेकर पान की दुकान पर भी मिलेगी 'पोस्ट पेमेंट बैंक' की सुविधा, जानें इसके फायदे


प्रधान डाकघर में पोस्ट पेमेंट बैंक के भवन का लोकार्पण करने से पहले सांसद बाबूलाल ने आईपीपीबी खाताधारकों को क्यूआर कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को सुलभ तरीके से बैंक सेवाएं प्रदान करना है। इसमें पांच मिनट में खाता खुल सकेगा।
आधार लिंक करने के अलावा औपचारिकताएं नहीं हैं। बगैर पढ़े लिखे लोग भी डाकिया या पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आसानी से डिजिटल लेनदेन तक कर सकेंगे। प्रवर डाक अधीक्षक मूना यासमीन ने बताया कि व्यापारियों के लिए भी जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा है।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित बैंक लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण भी यहां मौजूद लोगों को दिखाया गया। समारोह में सहायक डाक निदेशक यूपी सिंह सेंगर, प्रवर अधीक्षक रजत अरोरा, प्रणय छिब्बर आदि मौजूद रहे।
बैंक के उद्घाटन वाले दिन आगरा मंडल में आईपीपीबी के 200 बचत खाते तथा 35 व्यापारिक खाते खोले गए। बैंक के लिए लगाए गए कैंपों में आईपीपीबी के 1800 खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा के तीन करोड़ रुपये की पॉलिसी हुईं और 4920 सुकन्या समृद्धि खाते भी खोले गए।
ये हैं बैंक की खासियत
-डोर स्टेप बैंकिंग सेवा
-मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग सुविधाएं
-न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं
-डीबीटी, मनरेगा, सब्सिडी, छात्रवृत्ति आदि का भुगतान
-जीरो बैलेंस से खाता खोलने की सुविधा
-चार फीसदी तिमाही ब्याज दर
-मुफ्त एटीएम, डेबिट कार्ड सुविधा
-मोबाइल एप आधारित बिल भुगतान
सांसद कठेरिया नहीं पहुंचे, सुनाया संदेश
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपना संदेश डाक अधिकारियों को भेजा। इसमें उन्होंने डाक सेवाओं के विस्तार और उपयोगिता की जानकारी दी। स्क्रीन पर कुछ सेकेंड उनका उल्टा संदेश चला, लेकिन बाद में उसे ठीक किया गया।