सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Karwa Chauth 2023 Opened fast by offering prayers to moon and prayed for long life of her husband

Karwa Chauth 2023: चांद को अर्घ्य देकर देखा अपना 'चांद'... पूजा कर मांगी पति की दीर्घायु

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 02 Nov 2023 12:03 AM IST
सार

करवा चौथ का त्योहार  विभिन्न सोसाइटी, अपार्टमेंट्स में सामूहिक रूप से मनाया गया। जिनके पति पास नहीं थे, उन्होंने वीडियो कॉल कर व्रत खोला। 
 

विज्ञापन
Karwa Chauth 2023 Opened fast by offering prayers to moon and prayed for long life of her husband
Karwa Chauth 2023 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करवा चौथ का त्योहार बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सोलह शृंगार कर हाथ में पूजा की थाली और चलनी पकड़े सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य दिया। इसके बाद अपने चांद (साजन) का चेहरा देखकर व्रत खोला। पूजन में पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना की। जिन सुहागिन महिलाओं के साजन पास नहीं थे उन्होंने मोबाइल पर वीडियो कॉल पर अपने साजन का चेहरा देख व्रत खोला।
Trending Videos


पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को सोलह शृंगार कर सुहागिनें चांद का दीदार करने के लिए बालकनी व छत पर पहुंच गईं। जैसे ही आसमान में चांद दिखा, चेहरे पर खुशी झलक उठी। उधर, पिछले एक हफ्ते से करवा चौथ के लिए चल रही खरीदारी शाम तक चली। मोहल्लों, कॉलोनियों, अपार्टमेंटों में महिलाओं ने करवा चौथ की सामूहिक पूजा की। सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य देकर अपने चांद यानी पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोला।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी में महिलाओं ने सुबह उठ महिलाओं ने सरगी की दिन भर गाना-बजाना व शाम को सोलह शृंगार कर एक साथ करवा चौथ मनाया। कार्यक्रम में आशा कपूर, गीता आहूजा, चादंनी, निधि, शिल्पा, नवनीत, नीतू, सिम्मी आदि रहीं।

पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के पार्क में महिलाओं ने करवा चौथ पर थाली घुमाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजक मधु सचदेवा, पूजा सिंह, अनेजा, दीपिका जैन, प्राची, शामली जैन, शिप्रा गुप्ता, युवी शर्मा आदि मौजूद रहीं।

आवास विकास सेक्टर- 9 में महिलाओं ने सामूहिक रूप करवा चौथ मनाया। सविता शर्मा, सौम्या शर्मा, सुरभि शर्मा, मुक्ता कत्याल आदि उपस्थित रही।


यूनिटी क्लब की ओर से करवा चौथ पर दोपहर में तंबोला, गिद्दा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कंचन ढींगरा ने बताया कि शाम के वक्त सभी महिलाओं ने एक साथ शृंगार कर सामूहिक करवा चौथ व्रत पूरा किया।

कमला नगर स्थित तेज नगर में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाया। व्रत के पारण से पूर्व कहानी सुनी माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्रदान करने की मनोकामना की। इस अवसर पर मंजू दियालानी, कांता दादलानी, भाविका दियालानी, मीशा, मेघा, नेहा आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed