{"_id":"691e0b9a1bdefdc9dc095ddf","slug":"liquor-contract-operators-did-not-deposit-taxes-kasganj-news-c-175-1-agr1054-139690-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: शराब ठेका संचालको ने जमा नहीं किया कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: शराब ठेका संचालको ने जमा नहीं किया कर
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
फोटो02नगर पालिका परिषद कासगंज। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। नगर पालिका क्षेत्र में संचालित शराब ठेका संचालकों ने लंबे समय से बकाया कर जमा नहीं किया है। पालिका प्रशासन के कई बार नोटिस भेजने के बावजूद ठेका संचालक टैक्स जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। इसके चलते पालिका अब सख्त रुख अपनाते हुए संचालकों को आरसी भेजने की तैयारी कर रहा
शहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 18 शराब की देशी व कांपोजिट दुकानें हैं। इनमें 4 दुकान संचालकों ने नगर पालिका का कर जमा कर दिया। कंपोजिट शराब की दुकानों को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये कर के रूप में जमा करना पड़ता है। वहीं देसी शराब के संचालकों को 6 हजार रुपये कर के रूप में चुकाने होते हैं। 14 ठेका संचालकों ने नगर पालिका का कर जमा नहीं किया है। इन दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिये जा चुके हैं। इसके बावजूद संचालक कर जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। इन दुकानों का 1,32,000 रुपये का बकाया है। कर विभाग ने अब संबंधित ठेका संचालकों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्दी ही बकाया कर जमा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि शराब ठेका संचालक समय से दुकानों का कर जमा करें। पूर्व में टैक्स जमा न करने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। 14 दुकानदारों के कर जमा न करने पर उनके खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी चल रही है।
Trending Videos
शहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 18 शराब की देशी व कांपोजिट दुकानें हैं। इनमें 4 दुकान संचालकों ने नगर पालिका का कर जमा कर दिया। कंपोजिट शराब की दुकानों को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये कर के रूप में जमा करना पड़ता है। वहीं देसी शराब के संचालकों को 6 हजार रुपये कर के रूप में चुकाने होते हैं। 14 ठेका संचालकों ने नगर पालिका का कर जमा नहीं किया है। इन दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिये जा चुके हैं। इसके बावजूद संचालक कर जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। इन दुकानों का 1,32,000 रुपये का बकाया है। कर विभाग ने अब संबंधित ठेका संचालकों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्दी ही बकाया कर जमा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि शराब ठेका संचालक समय से दुकानों का कर जमा करें। पूर्व में टैक्स जमा न करने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। 14 दुकानदारों के कर जमा न करने पर उनके खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन