{"_id":"617251da71e25e70ce6c5081","slug":"loot-with-silver-traders-of-43-lakh-rupees-agra-police-arrests-two-accused-crime-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आगरा 43 लाख रुपये लूट का मामला: चालक ने रेकी कर जीएसटी अधिकारियों से कराई थी लूट, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा 43 लाख रुपये लूट का मामला: चालक ने रेकी कर जीएसटी अधिकारियों से कराई थी लूट, दो गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 22 Oct 2021 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा जनपद में मथुरा के एक चांदी कारोबारी से रुपये लूटने की घटना विगत 30 अप्रैल को हुई थी। वाणिज्यकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये लूट लिए थे। लूटकांड में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया।

आगरा: पुलिस गिरफ्त में 43 लाख रुपये की लूट के आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख रुपये की लूट चालक राकेश सिंह चौहान ने करवाई थी। चालक जीएसटी अधिकारियों के दलाल मुकेश का दोस्त है। वो उसे पल-पल की जानकारी दे रहा था। कितना कैश है और कहां रुकेंगे, इस सबकी जानकारी दी थी। पुलिस ने चालक और मुकेश के साथी गया प्रसाद को गिरफ्तार कर मेरठ कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

मथुरा के गोविंद नगर निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल को बिहार से लौट रहे थे। फतेहाबाद स्थित एक्सप्रेसवे के टोल पर जीएसटी अधिकारियों ने प्रदीप की कार को रोक लिया था। आरोप है कि जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में लाकर 43 लाख रुपये लूट लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संबंधित खबर...आगरा में 43 लाख की लूट का मामला: जीएसटी के निलंबित अधिकारी का मेरठ कोर्ट में समर्पण, जेल भेजा
कारोबारी के साथ मथुरा निवासी चालक राकेश चौहान भी था। 12 मई को थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज हुआ। असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, जीएसटी अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव, निजी गाड़ी चालक दिनेश और दलाल मुकेश को जेल भेजा गया था।
यहां से गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कारोबारी के चालक राकेश सिंह चौहान और नगला देवियां, फतेहपुर सीकरी निवासी गया प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया है। विवेचना में पता चला था कि मुकेश जीएसटी अधिकारियों का दलाल है। उसे पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
मुकेश की दोस्ती कारोबारी के चालक राकेश चौहान से थी। कारोबारी के बिहार से लौटने की जानकारी चालक ने मुकेश को फोन से दी थी। मुकेश अपने साथी गया प्रसाद के साथ कारोबारी की कार के पीछे लखनऊ से लगा था। चालक मुकेश को कारोबारी के आगरा पहुंचने की जानकारी दे रहा था।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली थी। इसके बाद दोनों आरोपियों के नाम सामने आए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को साजिश में शामिल होने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोपी बनाया गया है। उनको भी रकम मिलनी थी, लेकिन रकम मिल नहीं सकी।
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कारोबारी के चालक राकेश सिंह चौहान और नगला देवियां, फतेहपुर सीकरी निवासी गया प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया है। विवेचना में पता चला था कि मुकेश जीएसटी अधिकारियों का दलाल है। उसे पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
मुकेश की दोस्ती कारोबारी के चालक राकेश चौहान से थी। कारोबारी के बिहार से लौटने की जानकारी चालक ने मुकेश को फोन से दी थी। मुकेश अपने साथी गया प्रसाद के साथ कारोबारी की कार के पीछे लखनऊ से लगा था। चालक मुकेश को कारोबारी के आगरा पहुंचने की जानकारी दे रहा था।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली थी। इसके बाद दोनों आरोपियों के नाम सामने आए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को साजिश में शामिल होने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोपी बनाया गया है। उनको भी रकम मिलनी थी, लेकिन रकम मिल नहीं सकी।
बड़ा सवाल : लूट के 40.48 लाख कहां गए
व्यापारी से 43 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों से 2.52 लाख रुपये बरामद किए थे। 40.48 लाख रुपये कहां हैं, यह आज तक पता नहीं चल सका है।
यह रकम अगर लूटी गई तो आरोपियों ने कहां छिपा दी। पुलिस ने एक अधिकारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी। उनसे कुछ रकम भी बरामद की थी। फिर पूरी बरामद नहीं हो सकी। अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
व्यापारी से 43 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों से 2.52 लाख रुपये बरामद किए थे। 40.48 लाख रुपये कहां हैं, यह आज तक पता नहीं चल सका है।
यह रकम अगर लूटी गई तो आरोपियों ने कहां छिपा दी। पुलिस ने एक अधिकारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी। उनसे कुछ रकम भी बरामद की थी। फिर पूरी बरामद नहीं हो सकी। अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।