{"_id":"598489404f1c1b234e8b4be4","slug":"mathura-man-carried-her-pregnant-wife-in-bullock-cart-to-hospital","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपीः गर्भवती पत्नी को बैलगाड़ी से अस्पताल लेकर आया पति ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपीः गर्भवती पत्नी को बैलगाड़ी से अस्पताल लेकर आया पति
ब्यूरो/अमर उजाला राया (मथुरा)
Updated Fri, 04 Aug 2017 08:18 PM IST
विज्ञापन

बैलगाड़ी में गर्भवती महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मथुरा के राया में एक गर्भवती को अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। परिवारवालों ने एंबुलेंस वाले को फोन किया तो उसने कह दिया कि डीजल नहीं है। मजबूर होकर लोग बैलगाड़ी से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। शिकायत पर सीएमओ ने एंबुलेंस प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह मामला मथुरा के राया के गांव पडरारी का है। राया के गांव पडरारी निवासी मोनू की पत्नी पूनम के प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 पर फोन किया। दूसरी तरफ से जवाब आया कि एंबुलेंस चिकित्सालय पर नहीं है।
यह सुनकर मोनू के हाथ-पांव फूल गए। किसी वाहन की व्यवस्था न होने पर मोनू अपनी पत्नी को भरी दुपहरी बैलगाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं, अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस खड़ी देख परिजनों का पारा चढ़ गया।
यहां परिजनों ने चालक राकेश से पूछा तो उसने बताया कि दो दिन से डीजल नहीं मिल रहा है जिस के कारण परेशानी हो रही है। उधर, अस्पताल में कुछ और ऐसे मरीज थे जो किराए के वाहनों से स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे थे। इस पर लोगों ने सीएमओ से शिकायत की।

Trending Videos
यह मामला मथुरा के राया के गांव पडरारी का है। राया के गांव पडरारी निवासी मोनू की पत्नी पूनम के प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 पर फोन किया। दूसरी तरफ से जवाब आया कि एंबुलेंस चिकित्सालय पर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सुनकर मोनू के हाथ-पांव फूल गए। किसी वाहन की व्यवस्था न होने पर मोनू अपनी पत्नी को भरी दुपहरी बैलगाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं, अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस खड़ी देख परिजनों का पारा चढ़ गया।
यहां परिजनों ने चालक राकेश से पूछा तो उसने बताया कि दो दिन से डीजल नहीं मिल रहा है जिस के कारण परेशानी हो रही है। उधर, अस्पताल में कुछ और ऐसे मरीज थे जो किराए के वाहनों से स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे थे। इस पर लोगों ने सीएमओ से शिकायत की।
एंबुलेंस प्रबंधक से मांगा जवाब
मथुरा के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सज्जन कुमार का कहना है कि राया का मामला मेरी जानकारी में है। एंबुलेंस सेवा की मॉनीटरिंग और डीजल की व्यवस्था लखनऊ से की जाती है। इस मामले में एंबुलेंस प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है। तकनीकी खामी के चलते इस बार भुगतान में कुछ दिक्कतें आ गई है। इस मामले में प्रबंधक से बात की है। जल्द ही समाधान हो जाएगा।