सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   mathura train accident Train Derails Near Vrindavan Vande Bharat Shatabdi Among Trains Cancelled

मथुरा रेल हादसा: दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेन निरस्त...रूट बदले; देख लें चार्ट

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 22 Oct 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा रेल हादसे के बाद आगरा-दिल्ली रूट की कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है, तो वहीं कई का मार्ग बदला गया है। शताब्दी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें निरस्त करने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।  

mathura train accident Train Derails Near Vrindavan Vande Bharat Shatabdi Among Trains Cancelled
मथुरा में बेपटरी हुई मालगाड़ी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की वजह से आगरा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित होगा। इसके कारण रेलवे ने वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।
Trending Videos


आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 64958 पलवल आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट टूंडला मेमू, 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 20452-20451 सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

वहीं 12486 हजूर साहिब एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 20156 नई दिल्ली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 12172 हरिद्वार मुंबई एक्सप्रेस, 22408 हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22210 दूरंतो एक्सप्रेस, 12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01494 पुणे सुपरफास्ट के मार्ग के परिवर्तन किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है।


 

एक साल पहले भी हुआ था हादसा, पलटे थे 25 डिब्बे
मथुरा के जैत और वृंदावन रोड स्टेशन पर साल 2024 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। कोयले से लदी हुई एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस वजह से आगरा-दिल्ली मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया था। मार्ग को सुचारु करने में काफी समय लगा था। कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था।

 

19 सितंबर 2024 को कोयले से नदी एक मालगाड़ी के करीब 25 डिब्बे जैत-वृंदावन रोड स्टेशन के बीच पलट गए थे। हादसा इतना भीषण था कि डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। डिब्बे पलटने की वजह से डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया था। हादसे के समय मालगाड़ी की रफ्तार करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हालांकि, हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन इस हादसे की वजह से कई ओवरहेड इक्विपमेंट खंभे टूट गए थे। हादसे की वजह से ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया था। दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा था।


 

त्योहार पर बढ़ी यात्रियों की परेशानी
आगरा रेल मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के चलते आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा जाने वाली दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों के पहिये थम गए। इन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्पलाइन पर लगातार शिकायतें आ रही हैं। अधिकतर ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं हादसे के कारण ट्रेनें निरस्त होने और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को छाता धौलपुर, आगरा कैंट व अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ओर जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बीना जाने वाली ट्रेन गाजियाबाद, मितावली, आगरा कैंट और बीना मार्ग से डायवर्ट करने की योजना बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed