{"_id":"57bf53644f1c1b305fd4f51d","slug":"mohan-bhagwat","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहन भागवत का बयान बता ‘झूठ’ पोस्ट किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहन भागवत का बयान बता ‘झूठ’ पोस्ट किया
मोहन भागवत का बयान बता ‘झूठ’ पोस्ट किया
Updated Fri, 26 Aug 2016 01:51 AM IST
विज्ञापन

मोहन भागवत
- फोटो : ब्यूरो/ आगरा

Trending Videos
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द पोस्ट किए जाने के बाद अब वेब पोर्टल को हथियार बनाया गया। झांसी टाइम्स डॉट कॉम नाम के वेब पोर्टल पर उनका बयान बताकर झूठ लिख दिया गया। इसमें लिखा है कि मोहन भागवत ने महिलाओं के खिलाफ बयान दिया। यह इस तरह है ‘महिलाओं को करना चाहिए चूल्हा और चौका, न करने वाली को दें तलाक। इसकी जानकारी पर भाजपाई और स्वयंसेवक भड़क गए। उन्होंने हरीपर्वत थाने में तहरीर दे है।
मोहन भागवत पांच दिन के आगरा प्रवास पर आए हुए थे। बुधवार को ही यहां से गए हैं। झांसी टाइम्स वेब पोर्टल पर यह बयान 19 अगस्त को डाला गया है। इसमें यह भी लिखा है कि इन दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें आरएसएस चीफ कह रहे हैं कि महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए, जो महिलाएं ना मानें उनसे पुरुष सख्ती से काम लें, क्योंकि महिलाओं को घर का चूल्हा और चौका ही करना चाहिए, बाहर के काम पुरुषों के लिए हैं। जो महिलाएं इसको न मानें तो पतियों को ऐसी पत्नियों को तलाक दे देना चाहिए।’ झांसी टाइम्स डॉट कॉम की फेसबुक पर भी यह पोस्ट डाली गई है।
भाजपाइयों और संघ स्वयंसेवकों का कहना है कि मोहन भागवत ने न तो कभी ऐसा बयान दिया और न ही यह संघ की विचारधारा है। संघ महिलाओं को मातृ शक्ति मानते हुए पूजनीय मानता है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि यह पोस्ट संघ और संघ प्रमुख को बदनाम करने की साजिश है। इस पर लाखों लाइक और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं। इस पोर्टल को केपी सिंह, प्रमोद कुमार और विनोद कुमार द्वारा चलाया जा रहा है।
आगरा में संघ प्रमुख ने 21 अगस्त को नवदंपतियों को संबोधित किया था। भाजपा नेता एडवोकेट अशोक चौबे, प्रदीप कुमार और सुरेंद्र सिंह का कहना है कि इसमें ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया। पोस्ट इससे दो दिन पहले की है। बता दें, इससे पहले आगरा में ही फेसबुक पर संघ प्रमुख के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किया गया था। इसकी जांच साइबर सेल कर रही है। नई तहरीर पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि इसे भी जांच के लिए साइबर सेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मोहन भागवत पांच दिन के आगरा प्रवास पर आए हुए थे। बुधवार को ही यहां से गए हैं। झांसी टाइम्स वेब पोर्टल पर यह बयान 19 अगस्त को डाला गया है। इसमें यह भी लिखा है कि इन दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें आरएसएस चीफ कह रहे हैं कि महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए, जो महिलाएं ना मानें उनसे पुरुष सख्ती से काम लें, क्योंकि महिलाओं को घर का चूल्हा और चौका ही करना चाहिए, बाहर के काम पुरुषों के लिए हैं। जो महिलाएं इसको न मानें तो पतियों को ऐसी पत्नियों को तलाक दे देना चाहिए।’ झांसी टाइम्स डॉट कॉम की फेसबुक पर भी यह पोस्ट डाली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपाइयों और संघ स्वयंसेवकों का कहना है कि मोहन भागवत ने न तो कभी ऐसा बयान दिया और न ही यह संघ की विचारधारा है। संघ महिलाओं को मातृ शक्ति मानते हुए पूजनीय मानता है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि यह पोस्ट संघ और संघ प्रमुख को बदनाम करने की साजिश है। इस पर लाखों लाइक और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं। इस पोर्टल को केपी सिंह, प्रमोद कुमार और विनोद कुमार द्वारा चलाया जा रहा है।
आगरा में संघ प्रमुख ने 21 अगस्त को नवदंपतियों को संबोधित किया था। भाजपा नेता एडवोकेट अशोक चौबे, प्रदीप कुमार और सुरेंद्र सिंह का कहना है कि इसमें ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया। पोस्ट इससे दो दिन पहले की है। बता दें, इससे पहले आगरा में ही फेसबुक पर संघ प्रमुख के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किया गया था। इसकी जांच साइबर सेल कर रही है। नई तहरीर पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि इसे भी जांच के लिए साइबर सेल भेजा जाएगा।