{"_id":"6752c9837a5b40040b067d4f","slug":"mother-and-father-in-law-adamant-on-getting-wife-married-again-husband-gave-reason-police-surprised-2024-12-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पत्नी न हुई अपनी: घरवाली की दूसरी शादी कराने की जिद पर अड़े सास-ससुर, पति ने बताई ऐसी वजह...पुलिस का ठनका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पत्नी न हुई अपनी: घरवाली की दूसरी शादी कराने की जिद पर अड़े सास-ससुर, पति ने बताई ऐसी वजह...पुलिस का ठनका माथा
संंवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 06 Dec 2024 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पति की दूसरी शादी और पत्नियों की व्यथा के कई मामले सुने होंगे, लेकिन मैनपुरी में एक मामला इसके विपरीत ही आया है। यहां एक पति परेशान है कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी कराने की जिद पर ससुराल वाले अड़े हुए हैं। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

युवक सांकेतिक फोटो
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला देवी रोड निवासी युवक ने ससुराल वालों पर पत्नी की दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी भी अपने मायके वालों की बात से सहमत है। कई बार बुलाने के बाद भी वह घर नहीं लौट रही है।
ये भी पढ़ें - UP: साॅफ्टवेयर इंजीनियर और ऐसी कंगाली...शादी के बाद पति की हकीकत ने उड़ाए होश, अब तक सदमे में घरवाली

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: साॅफ्टवेयर इंजीनियर और ऐसी कंगाली...शादी के बाद पति की हकीकत ने उड़ाए होश, अब तक सदमे में घरवाली
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां का है मामला
करहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले युवक ने बताया कि उसकी शादी 31 मई 2022 को गांव ओन्हा निवासी संध्या से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी अक्सर फोन पर ही बातचीत करने में व्यस्त रहती थी। टोकने पर झगड़ने के चलते मायके वाले उसे अपने साथ ले गए। इसके कुछ दिन बाद पत्नी ने झूठी शिकायत देकर थाने में बंद करा दिया। अब ससुराल वाले पत्नी को लेकर दिल्ली चले गए हैं।
ये भी पढ़ें - मैनपुरी दुष्कर्म और हत्याकांड: अब हुआ नया खुलासा, दो साल से झोलाछाप की थी गंदी निगाह...; फिर भी सब थे खामोश?
करहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले युवक ने बताया कि उसकी शादी 31 मई 2022 को गांव ओन्हा निवासी संध्या से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी अक्सर फोन पर ही बातचीत करने में व्यस्त रहती थी। टोकने पर झगड़ने के चलते मायके वाले उसे अपने साथ ले गए। इसके कुछ दिन बाद पत्नी ने झूठी शिकायत देकर थाने में बंद करा दिया। अब ससुराल वाले पत्नी को लेकर दिल्ली चले गए हैं।
ये भी पढ़ें - मैनपुरी दुष्कर्म और हत्याकांड: अब हुआ नया खुलासा, दो साल से झोलाछाप की थी गंदी निगाह...; फिर भी सब थे खामोश?
बीमार मां को धमकी देकर ले गई जेवर
पति ने बताया कि वो पत्नी को बुलाने के लिए भी गया, लेकिन सास-ससुर ने पत्नी को साथ भेजने से मना कर दिया। इतना ही नहीं 15 नवंबर 2024 को संध्या अपनी मां सुमन, भाई दीपक और सुमित को लेकर आई। बीमार मां को धमकी दी और घर से जेवर आदि लेकर चली गई। इसकी जानकारी जब तक पति को हुई, तब तक देर हो चुकी थी। वे सबलोग घर से जा चुके थे।
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की तलाश करते-करते पश्चिमी बंगाल से आगरा पहुंचा पति, ऐसे हाल में मिली घरवाली...उड़ गए होश
पति ने बताया कि वो पत्नी को बुलाने के लिए भी गया, लेकिन सास-ससुर ने पत्नी को साथ भेजने से मना कर दिया। इतना ही नहीं 15 नवंबर 2024 को संध्या अपनी मां सुमन, भाई दीपक और सुमित को लेकर आई। बीमार मां को धमकी दी और घर से जेवर आदि लेकर चली गई। इसकी जानकारी जब तक पति को हुई, तब तक देर हो चुकी थी। वे सबलोग घर से जा चुके थे।
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की तलाश करते-करते पश्चिमी बंगाल से आगरा पहुंचा पति, ऐसे हाल में मिली घरवाली...उड़ गए होश
दूसरी जगह शादी की जिद पर अड़े ससुराल वाले
पति ने बताया कि ससुराल वाले पत्नी की शादी अब दूसरी जगह कराने की जिद पर अड़े हुए हैं। इस बात से पत्नी भी सहमत है। पीड़ित पति का दर्द सुन पुलिस भी हैरान है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ललित कुमार भाटी ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण में जांच कर रही है। पीड़ित की पत्नी और ससुराल वालों से भी बात की जाएगी।
पति ने बताया कि ससुराल वाले पत्नी की शादी अब दूसरी जगह कराने की जिद पर अड़े हुए हैं। इस बात से पत्नी भी सहमत है। पीड़ित पति का दर्द सुन पुलिस भी हैरान है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ललित कुमार भाटी ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण में जांच कर रही है। पीड़ित की पत्नी और ससुराल वालों से भी बात की जाएगी।