{"_id":"682ecb9c06323daf4d077ee2","slug":"mother-of-five-children-fell-in-love-left-her-husband-and-children-for-him-got-betrayed-by-lover-2025-05-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पांच बच्चों की मां को हुआ प्यार...जिसके लिए छोड़ दिया पति और बच्चे, उससे मिला ऐसा धोखा; जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पांच बच्चों की मां को हुआ प्यार...जिसके लिए छोड़ दिया पति और बच्चे, उससे मिला ऐसा धोखा; जीते जी मर गई वो
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 22 May 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
प्यार में पांच बच्चों की मां इस कदर अंधी हो गई कि उसने प्रेमी के लिए पति और बच्चों को भी छोड़ दिया। प्रेमी के साथ वो सोनीपत चली गई, लेकिन वहां महिला को इतना बड़ा धोखा मिला, कि अब वो कहीं की न रही।

महिला सांकेतिक
- फोटो : ai generated
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र में प्यार में अंधी हुई पांच बच्चों की मां की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कासगंज की रहने वाली एक महिला से युवक शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा। बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। महिला ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - TCS Manager Suicide: गले में फंदा, आंख में आंसू...TCS मैनेजर ने इसलिए दी जान, सास और साली को मिली राहत

Trending Videos
ये भी पढ़ें - TCS Manager Suicide: गले में फंदा, आंख में आंसू...TCS मैनेजर ने इसलिए दी जान, सास और साली को मिली राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना एका में दर्ज कराई रिपोर्ट
कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एका थाने के गांव बहलूल निवासी विपिन से उसकी बातचीत होने लगी थी। करीब दो साल में दोनों काफी करीब आ गए थे। इसके बाद अपनी संपत्ति का हवाला देकर उसने शादी करने की बात कहकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
ये भी पढ़ें - UP: बिजली गुल, इलाज चालू... मोबाइल की रोशनी लगाए इंजेक्शन और ड्रिप, ट्रॉमा सेंटर का ये हाल देख चौंक जाएंगे
कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एका थाने के गांव बहलूल निवासी विपिन से उसकी बातचीत होने लगी थी। करीब दो साल में दोनों काफी करीब आ गए थे। इसके बाद अपनी संपत्ति का हवाला देकर उसने शादी करने की बात कहकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
ये भी पढ़ें - UP: बिजली गुल, इलाज चालू... मोबाइल की रोशनी लगाए इंजेक्शन और ड्रिप, ट्रॉमा सेंटर का ये हाल देख चौंक जाएंगे
सोनीपत ले गया था प्रेमी
पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले पीड़िता को वह अपने साथ सोनीपत भी ले गया था। इसके बाद वापस आकर छोड़ दिया। 8 मई को वह अपने गांव बहलूल आई और विपिन से शादी की बात कही। विपिन से शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद विपिन ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: शाम को लिया किराए पर कमरा, रात में फंदे पर लटक गया; 55 वर्षीय तेजेंद्र ने इसलिए दी जान
पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले पीड़िता को वह अपने साथ सोनीपत भी ले गया था। इसके बाद वापस आकर छोड़ दिया। 8 मई को वह अपने गांव बहलूल आई और विपिन से शादी की बात कही। विपिन से शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद विपिन ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: शाम को लिया किराए पर कमरा, रात में फंदे पर लटक गया; 55 वर्षीय तेजेंद्र ने इसलिए दी जान
प्यार में मिला धोखा
पीड़िता ने बताया कि उसे विपिन से ये उम्मीद नहीं थी। वो पांच बच्चों की मां है। इसके बाद भी पति और प्रेमी को छोड़कर वो विपिन के साथ नई दुनिया बसाना चाहता थी। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज हुई थी और बुधवार को ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने बताया कि उसे विपिन से ये उम्मीद नहीं थी। वो पांच बच्चों की मां है। इसके बाद भी पति और प्रेमी को छोड़कर वो विपिन के साथ नई दुनिया बसाना चाहता थी। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज हुई थी और बुधवार को ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।