सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Nautapa wreaks havoc in Agra: Dizziness due to heatstroke Keep these things in mind while leaving home

आगरा में नौतपा का कहर: लू लगने से आया चक्कर, बीपी भी हुआ कम; घर से निकलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 27 May 2024 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार

भीषण गर्मी ने आगरा के लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लू लगने से उल्टी-दस्त हो रहे हैं, तो वहीं बीपी कम होने की समस्या भी लोगों में तेजी से बढ़ रही है। 
 

Nautapa wreaks havoc in Agra: Dizziness due to heatstroke Keep these things in mind while leaving home
गर्मी से बचने के लिए बाइक पर मां के दुपट्टे ओढ़कर जाता बच्चा। 
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा में तेज धूप और लू ने लोगाें की हालत खराब कर दी है। लू लगने से उल्टी-दस्त भी हुए। चक्कर आने, बीपी कम होने की स्थिति में रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में 62 मरीज भर्ती हुए हैं। बीते 15-20 दिन में डायरिया और लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वार्ड फुल हो गए हैं।
Trending Videos


इमरजेंसी प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश गौतम ने बताया कि इमरजेंसी में रविवार को 270 मरीज आए। इनमें से लू-डायरिया के 62 मरीज रहे। चक्कर आना, सिर में दर्द, घबराहट, बीपी कम होने की दिक्कत मिली। लगातार उल्टी-दस्त होने से बच्चों में पानी की कमी भी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इमरजेंसी में 80 बेड हैं, इसमें बीते 15-20 दिन में 250-270 मरीज रोज भर्ती हो रहे हैं। मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए 6-8 घंटे के अंतराल में मरीजों को इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। सामान्य तौर पर मरीजों को 18-24 घंटे रखा जाता है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मरीज बढ़ने की दशा में इमरजेंसी में 10 और मेडिसिन, बाल रोग विभाग में 20-20 बेड बढ़ाने की व्यवस्था है।


ये करें :
- सुबह खाली पेट घर से न निकलें। पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक बाहर जाने से बचें।
- पूरी आस्तीन के सूती कपड़े पहनें, अंगोछा से सिर-कान ढककर रखें।
- हर आधा घंटे बाद एक गिलास पानी पीएं। 5-6 लीटर पानी रोज पीएं।
- तरबूज, खरबूज, संतरा समेत रसदार फल और खीरा-ककड़ी, टमाटर खाएं।
- दस्त होने पर ओआरएस पीएं, छाछ, शिकंजी, नींबू-पानी, पना, नारियल पानी पीएं।
- राजमा, छोले-भटूरे, कचौड़ी-बेड़ई, पराठे खाने से बचें। दाल, हरी तरकारी भोजन में लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed