{"_id":"695f338c2d9867e17d019f39","slug":"neet-ug-2026-document-verification-crucial-to-avoid-form-rejection-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"NEET UG 2026 : नीट यूजी आवेदन के लिए ये आठ दस्तावेज जरूरी, ये डॉक्यूमेंट्स कराएं अपडेट; जानें NTA की गाइडलाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NEET UG 2026 : नीट यूजी आवेदन के लिए ये आठ दस्तावेज जरूरी, ये डॉक्यूमेंट्स कराएं अपडेट; जानें NTA की गाइडलाइन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
NEET UG Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने फॉर्म रिजेक्शन से बचने के लिए छात्रों के लिए सुझाव जारी किए हैं। एडवाइजरी में बताया कि जो छात्र नीट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें पहले अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करवा लें।
नीट यूजी की परीक्षा
विज्ञापन
विस्तार
चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2026 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड और केटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट कराना होगा।
नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन फरवरी से शुरू होने की संभावना है। आवेदन के बाद मार्च 2026 में संशोधन और मई में संभावित परीक्षा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी इस एडवाइजरी का उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाना और बाद में होने वाले फॉर्म रिजेक्शन से बचना है। एनटीए की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि जो छात्र नीट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें पहले अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करवा लें। उम्मीदवारों से आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट एवं विकलांग होने का प्रमाण पत्र को अपडेट कराने का भी अनुरोध किया गया है।
ये दस्तावेज रखें तैयार...
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. उम्मीदवार के हस्ताक्षर
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. पोस्टकार्ड साइज फोटो
6. बाएं और दाएं अंगूठे का निशान
7. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
8. पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र
आधार व 10वीं सर्टिफिकेट में नाम का सत्यापन
परीक्षा की तैयारी करवाने वाले जय वर्मा बताते हैं कि आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट से मेल खानी चाहिए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी न हो, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई परेशानी न आए। इस अपडेट की मुख्य वजह उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुचारू और शिकायत मुक्त बनाना है।
नया सिलेबस वेबसाइट पर मौजूद
परीक्षा की तैयारी करवाने वाले डॉ. ललितेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस कुछ दिन पहले जारी किया हैं। भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के विषयों से संबंधित नया सिलेबस एनएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। नए सिलेबस में 11वीं और 12वीं के कोर सिलेबस पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो इन विषयों की गहरी समझ रखते हैं।
Trending Videos
नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन फरवरी से शुरू होने की संभावना है। आवेदन के बाद मार्च 2026 में संशोधन और मई में संभावित परीक्षा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी इस एडवाइजरी का उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाना और बाद में होने वाले फॉर्म रिजेक्शन से बचना है। एनटीए की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि जो छात्र नीट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें पहले अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करवा लें। उम्मीदवारों से आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट एवं विकलांग होने का प्रमाण पत्र को अपडेट कराने का भी अनुरोध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये दस्तावेज रखें तैयार...
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. उम्मीदवार के हस्ताक्षर
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. पोस्टकार्ड साइज फोटो
6. बाएं और दाएं अंगूठे का निशान
7. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
8. पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र
आधार व 10वीं सर्टिफिकेट में नाम का सत्यापन
परीक्षा की तैयारी करवाने वाले जय वर्मा बताते हैं कि आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट से मेल खानी चाहिए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी न हो, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई परेशानी न आए। इस अपडेट की मुख्य वजह उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुचारू और शिकायत मुक्त बनाना है।
नया सिलेबस वेबसाइट पर मौजूद
परीक्षा की तैयारी करवाने वाले डॉ. ललितेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस कुछ दिन पहले जारी किया हैं। भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के विषयों से संबंधित नया सिलेबस एनएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। नए सिलेबस में 11वीं और 12वीं के कोर सिलेबस पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो इन विषयों की गहरी समझ रखते हैं।